DC vs CSK: टेबल टॉपर बनी दिल्ली कैपिटल्स ने पक्की की टॉप-2 में जगह, चेन्नई के पास भी है मौका

Published - 04 Oct 2021, 06:51 PM

DC

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच की शुरुआत टॉस हारकर CSK के पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। जहां, चेन्नई ने 137 रनों का औसत लक्ष्य बोर्ड पर लगाया। DC ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से जीत अपने नाम की। अब दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है, यानि उनके पास अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक एक्सट्रा मौका होगा।

DC ने जीत के साथ टॉप-2 में जगह की पक्की

DC

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहतरीन मैच खेला गया। मैच में चेन्नई ने 13 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, लेकिन आखिरी ओवर में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 2 अंक अपने खाते में जमा किए।

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में चेन्नई को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए पहले पायदान पर पहुंच गई है और टीम ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि टॉप-2 में पहुंचने की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई की टीम भी बरकरार है।

चौथा स्थान हासिल करने के लिए जारी है जंग

dc

दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा पंजाब और हैदराबाद अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। बची हुई टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है, इसमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स की टीमें हैं।

मौजूदा समय में 12 अंकों के साथ कोलकाता नंबर-4 पर है। वहीं 10-10 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स 6वें व मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर बरकरार है। देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी टीम है, जो प्लेऑफ में जगह बनाती है।

यहां देखें पूरी अंक तालिका

TEAM M W L PT NRR
DC 13 10 3 20 +0.526
CSK 13 9 4 18 +0.739
RCB 12 8
4
16
-0.157
KKR 13
6 7
12 +0.294
PBKS 13
5 8 10
-0.241
RR 12
5 7
10 -0.337
MI 12 5 7 10 -0.453
SRH 12
2
10
4

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स