"मेरी वजह से प्लेऑफ़ में पहुंचे", करो या मरो मुकाबले में जीत के हीरो बने ऋतुराज के सिर चढ़ा घमंड, खुद को ही दे डाला श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मेरी वजह से प्लेऑफ़ में पहुंचे", करो या मरो मुकाबले में जीत के हीरो बने ऋतुराज गायकवाड के सिर चढ़ा घमंड

ऋतुराज गायकवाड: दिल्ली के फिरोशाह कोटला में आईपीएल का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरी तरह से बिखर गई.जिसकी वजह से डीसी 146 रन बना सकी और सीएके ने यह मुकाबला 77 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच की जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ऋतुराज गायकवाड बने मैन ऑफ द मैच

No description available.

ऋतुराज गायकवाड ने अर्धशतकीय पार खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.कॉन्वे और गायकवाड के बीच पहले विकेट के लिए 141 रन की शतकीय साझेदारी हुई. ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. इस मैच में ऋतुराज ने 50 गेंदों में 79 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर बातचीत करते हुए कहा,

''यह मस्ट विन गेम था और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था. योगदान देना अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है.

हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे.  चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया. जिस तरह से इस टीम ने मेरा ख़्याल रखा है उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं"

चेन्नई ने प्लेऑफ में बनाई जगह

CSK Playing XI vs LSG CSK

 चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया . इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वॉलीफायर मैच खेला जा सकता है.

यह भी  पढ़े: कॉनवे-ऋतुराज ने उड़ाई धज्जियां, फिर धोनी की इस चाल के आगे वॉर्नर की तूफ़ानी पारी गई बेकार, CSK ने दिल्ली को रौंदकर प्लेऑफ़ में की एंट्री

ऋतुराज गायकवाड़ DC vs CSK 2023