"हमें वहां से भगा दिया गया...", धोनी को सपोर्ट करने पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने लगाया गंभीर आरोप, तो बदले में मिला करारा जवाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
धोनी को सपोर्ट करने पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने लगाया गंभीर आरोप, तो बदले में मिला करारा जवाब

DC vs CSK: आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ये भिड़ंत हुई। एमएस धोनी को खेलते हुए देखने के लिए हजारों की तदाद में दर्शक स्टेडियम आए हुए थे। इसी बीच दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान भी मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे। जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर बहुत बड़ा इल्जाम लगाया है। जिसपर दिल्ली पुलिस ने सफाई भी दी है।

DC vs CSK: प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

DC vs CSK

दरअसल, इस समय दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुछ पहलवान धरना-प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे हैं। इनकी मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। महिला पहलवानों ने बृज भूषण पर धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसी बीच पहलवान अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। लेकिन उन्हें स्टेडियम में घुसने नहीं दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें बाहर से ही भगा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया,

"हमारे पास टिकट था, हम लोग मैच देखने के लिये जा रहे थे तभी अरूण जेटली स्टेडियम में पुलिस ने हमें रोका। वैध टिकट होने के बावजूद भी हमें दिल्ली में मैच देखने से क्यों रोका गया।"

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली पुलिस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो दिल्ली पुलिस भी इन आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर लिखा कि,

"कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नहीं रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया हैंं।"

गौरतलब यह है कि दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 77 रनों से कड़ी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम आईपीएल 2023 प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। सीएसके के अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ़ में जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

MS Dhoni एमएस धोनी DC vs CSK IPL 2023 Wrestlers Protest DC vs CSK 2023