DC vs CSK: आईपीएल 2022 का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरूआत बेहद शानदार रही. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पूरी टीम 17.3 ओवर में 117 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. वहीं सीएसके ने 91 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
ओपनिंग जोड़ी की बदौलत सीएसके ने जीत के लिए दिया था 209/6 रन का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच संपन्न हुए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस का पक्ष भले ही चेन्नई के पलड़े में ना गिरा हो. लेकिन, इसका फायदा बल्लेबाजों को जरूर मिला. पहले टारगेट सेट करने उतरी सीएसके के ओपनर्स ने हिटिंग शुरूआत दिलाई. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पॉवर प्ले में तबाही मचा दी. गायकवाड़ 41 रन बनाकर भले ही आउट हो गए. लेकिन, दूसरे छोर से फॉर्म में चल रहे कॉनवे जमे रहे.
दिल्ली के खिलाफ इस मैच में रविंद्र जडेजा की जगह मिले मौके को शिवम दुबे ने बखूबी तरीके से भुनाया और 19 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन की धुंआधार पारी खेली. रायुडू का बल्ला फ्लॉप रहा. सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कॉनवे ने 49 गेंदों पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली. अंत में एमएस धोनी ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. जिसकी बदौलत चेन्नई 208 रन बनाने में सफल रही. जीत के लिए सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) के सामने 209 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा दिया था.
उम्मीद से ज्यादा खराब रही डीसी की शुरूआत
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच हुए इस मैच में 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी की शुरूआत उम्मीद से भी ज्यादा खराब रही. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप साबित हुई और श्रीकर भरत सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में 92 रन की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले. वहीं मिशेल मार्श भी 35 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने.
हालांकि ऋषभ पंत के क्रीज पर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) की उम्मीदें बंधी हुई थीं. लेकिन, मोईन अली ने 10वें ओवर में इस पर ब्रेक लगा दिया. महज 21 रन बनाकर पंत वापस डगआउट में लौट गए. रिपल पटेल ने आते के साथ ही बड़े शॉट से शुरूआत की. लेकिन, 6 रन पर उन्हें भी अली ने चलता किया. अक्षर पटेल सिर्फ 1 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
117 रन पर सिमटी डीसी की टीम, चेन्नई ने 91 रन से दर्ज की रोमांचक जीत
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच हुई इस मैच में दिल्ली के लिए प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से जीत बहुत जरूरी थी. लेकिन, एक भी बल्लेबाज क्रीज पर अपना समय नहीं दे सका. आज रोवमन पॉवेल का भी बल्ला नहीं चला और 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव 5 रन बनाकर डगआउट में चलते बने.
हालांकि अंत में शार्दुल ने 24 रन की पारी खेलते हुए टीम को 117 रन तक पहुंचाया. लेकिन, 9वें विकेट के रूप में ब्रावो का शिकार हुए. वहीं अगली ही गेंद पर उन्होंने खलील अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डीसी की पूरी टीम 117 रन पर ही ढेर हो गई और चेन्नई ने 91 रन से शानदार जीत दर्ज की.