ऋतुराज के सामने दूसरे धोनी, CSK के लिए दिल्ली बनेगी अनहोनी? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs CSK: ऋतुराज के सामने दूसरे धोनी, CSK के लिए दिल्ली बनेगी अनहोनी? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

आईपीएल 2024 के तीसरे डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अब तक सीजन में बेरंग नजर आई है। लेकिन बैक टू बैक दो मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स विजयरथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर अपना खाता खोलना चाहेगी। दूसरी ओर, ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी DC vs CSK मैच में विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती देगी।

DC vs CSK: बेरंग नजर आई है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

  • आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाएगा। विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगी। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसके चलते उसको हार झेलनी पड़ी।
  • ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मुकाबले (DC vs CSK) में डीसी के लिए सीएसके की चुनौतियों को पार कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
  • हालांकि, आगामी मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

विजयरथ पर सवार है चेन्नई सुपर किंग्स

  • आईपील 2024 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड को टीम की कप्तानी सौंपी थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है।
  • सीएसके अब तक अजेय रही है। टीम ने अपने पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता है।
  • इस बीच तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 47 रन खर्च करते हुए एक भी सफलताएं हासिल नहीं की, जबकि दूसरे मैच में उनके हाथ दो विकेट लगी।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तुषार देशपांडे को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह मुकेश चौधरी को खेलने का मौका मिल सकता है।

DC vs CSK: ये खिलाड़ियों देने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती

खलील अहमद बनाम रचिन रवींद्र 

  • चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र और दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद के बीच मुकाबले में जंग देखने को मिल सकती है। हालांकि, बतौर बल्लेबाज रचिन रवींद्र अब तक फ्लॉप रहे हैं।
  • वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं, खलील अहमद टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहें हैं। बता दें कि रचिन रवींद्र के नाम 83 रन दर्ज हैं।

डेविड वॉर्नर बनाम रवींद्र जडेजा 

  • दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दो मुकाबलों की दो पारियों में उन्होंने 78 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।
  • दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा को अभी तक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ है तो रवींद्र जडेजा का पलड़ा भारी रहा है।

DC vs CSK: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स:  रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni ipl DC vs CSK IPL 2024