28 चौके- 20 छक्के, T20 मुकाबले में लगा बाउंड्री-विकेटों का मेला, धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली का किला भेदकर प्लेऑफ़ में जमाया पैर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs CSK Match Highlights: T20 मुकाबले में लगा बाउंड्री-विकेटों का मेला, धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली का किला भेदकर प्लेऑफ़ में जमाया पैर

DC vs CSK Match Highlights: 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का अपना-अपना आखिरी मैच खेला। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 67वां मैच खेला गया। जहां महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में डीसी ने 146 रन बनाए। जिसके चलते टीम कि 77 रन से हार हुई।

ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक

DC vs CSK Match Highlights

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे ने संयुक्त रूप से पावरप्ले में 52 रन बनाए। वहीं, गायकवाड ने 37 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके इस सीजन का तीसरा पचासा है। 10 ओवर के बाद स्कोर 87/0।

ड्वेन कॉनवे का अर्धशतक

ड्वेन कॉनवे ने 33 गेंदों में पचास रन पूरे किए और अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ शतकीय साझेदारी भी की। 14 ओवर के बाद 140/0।

चेतन सकरिया के हाथ लगी बड़ी सफलता

15वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथ बड़ी सफलता लगी। चेतन सकरिया ने ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन के लिए रवाना किया। रिली रूसो ने गायकवाड का कैच पकड़ा। उन्होंने 50 गेंदों पर 79 रन बनाए। इसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल है। 15 ओवर के बाद 148/1।

चेन्नई को लगा दूसरा झटका

18वें ओवर में खलील अहमद ने शिवम दुबे को खलील अहमद के हाथों के आउट कराया। दुबे ने 9 गेंदों पर तीन छक्के लगाते हुए 22 रन की प्रभावशाली पारी खेली। 18 ओवर के बाद 185/2।

ड्वेन कॉनवे लौटे पवेलियन

ड्वेन कॉनवे को चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे विकेट के रूप में खोया। वह 887 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। एनरिच नोर्त्जे की गेंद पर हाकिम खान ने उनका कैच लपका। 19 ओवर के बाद 207/3।

चेन्नई सुपर किंग्स ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

DC vs CSK Match Highlights

ड्वेन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी के बूते चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रवींद्र जडेजा ने 20 रन और एमएस धोनी ने 5 रन का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। तुषार देशपांडे ने पृथ्वी शॉ (1.3 Over) का विकेट झटकाया तो दीपक चाहर ने फिल सॉल्ट (4.4 Over) और रिली रूसो (4.5 Over) को पवेलियन के लिए रवाना किया। 6 ओवर के बाद 34/3।

यश ढुल हुए आउट

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने यश ढुल को आउट किया। उन्होंने 15 गेंदों पर महज 13 रन बनाए। 11 ओवर के बाद 76/4।

अक्षर पटेल हुए आउट

dc vs csk match highlights

13.3 ओवर में दीपक चाहर ने अक्षर पटेल को आउट किया। उन्होंने 8 गेंदों पर 18 रन बनाए। अक्षर ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। 14 ओवर के बाद 110/5।

चेन्नई सुपर किंग्स की हुई जीत

224 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। जिसके चलते टीम को 77 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

IPL 2023 DC vs CSK 2023