ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दिल्ली में हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, तो ये सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर

Published - 31 Mar 2024, 01:50 PM

DC vs CSK: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दिल्ली में हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री

DC vs CSK: रविवार को आईपीएल 2024 का 13वां मुक़ाबला खेला जाना है। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) की चुनौती होगी। 31 मार्च को खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर ऋषभ पंत एंड कंपनी अपना खाता खोलना चाहेगी। दूसरी ओर, ऋतुराज गायकवाड की नजरें तीसरे जीत हासिल करने पर होगी। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद जाएगी। लेकिन इससे पहले ऋषभ पंत ने टॉस का उछाला, जोकि दिल्ली (DC vs CSK) के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

DC vs CSK: टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी बल्लेबाजी

  • 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका गवाह विशाखापत्तनम का डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है।
  • आईपीएल 2024 के पहले चरण के किसी भी मुकाबले का आयोजन दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर नहीं होगा, इसलिए विशाखापत्तनम को इस भिड़ंत की मेजबानी का जिम्मा मिला।
  • वहीं, मैच शुरू होने दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसके बाद ऋषभ पंत ने सिक्का उछाला और वो दिल्ली के पलड़े में गिरा। ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें येलो आर्मी का दबदबा रहा। सीएसके ने 19 मुकाबलों में दिल्ली को धूल चटाई है, जबकि डीसी इस दौरान 19 मैच जीत पाई है।

DC vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान पुष्टि करी है कि 2 मैचों में ड्रॉप होने वाले पृथ्वी शॉ इस साल अपना पहला मैच खेलेंगे।
  • जबकि कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुलदीप चोटिल होने के चलते मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह ईशांत शर्मा की वापसी हो चुकी है।
  • दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार ईशांत शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IPL 2024 rishabh pant DC vs CSK
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर