DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 13 वां मैच 31 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाएगा. लोकसभा चुनाव की वजह से कुछ मैचों के लिए दिल्ली का होम ग्राउंड विशाखापत्तनम को बनाया गया है. सीएसके के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी शानदार रही है. टीम ने आरसीबी और जीटी के खिलाफ खेले अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं.
इसके उलट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पिछले सीजन की तरह ये सीजन भी निराशाजनक रहा है. टीम पंजाब किग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है. ऐसे में डीसी के लिए ये बेहद जरुरी है कि वो सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करे. आईए देखें डीसी के कप्तान ऋषभ पंत किस प्लेइंग XI के साथ इस मैच में उतर सकते हैं.
DC vs CSK: टॉप ऑर्डर में हो सकता है ये बड़ा बदलाव
- सीएसके के खिलाफ डीसी प्लेइंग XI में पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है.
- शॉ को रिकी भुई की जगह टीम में जगह दी जा सकती है. भुई पिछले दोनों मैच में फ्लॉप रहे हैं.
- पंजाब के खिलाफ 3 तो आरआर के खिलाफ वे शून्य पर पेवेलियन लौट गए थे.
- पृथ्वी को डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.
- वहीं तीसरे नंबर पर मिशेल मार्श आ सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत आ सकते हैं.
DC vs CSK: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- संभावना है कि डीसी सीएसके के खिलाफ अपने मध्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करेगी.
- पिछले मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को 5 वें, अक्षर पटेल को छठे और अभिषेक पोरेल को 7 वें नंबर पर भेजा जा सकता है.
- अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी और 10 गेंदों में 32 रन बनाए थे. वहीं अक्षर पटेल को अभी तक पर्याप्त मौका नहीं मिला है.
- उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ वे बल्ले या गेंद या फिर दोनों से कमाल दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच राजस्थान ने LSG को दिया धोखा! लखनऊ के इस गेंदबाजों को रातों-रात अपने खेमे में किया शामिल
DC vs CSK: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- सीएसके के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में भी किसी बदलाव का अनुमान नहीं है.
- टीम मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉकिया के रुप में तीन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.
- विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का खेलना तय है.
- ऑलराउंडर सुमीत कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- सीजन की पहला जीत हासिल करने के लिए दिल्ली अपने बल्लेबाजों के साथ साथ कुलदीप यादव और मुकेश कुमार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉकिया, कुलदीप यादव
इम्पैक्ट प्लेयर- सुमीत कुमार
ये भी पढ़ें- पिता ने धोनी के साथ खेला क्रिकेट, मां हैं इंटरनेशनल तैराक, RR को जीत दिलाने वाले रियान पराग के खून में ही है खेल