DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग का 67 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला 4 बार की चैंपियन सीएसके के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस मैच में अगर सीएसके जीतती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी अगर हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतना चाहेगी. वहीं दिल्ली के लिए इस मैच में हार जीत का कोई खास महत्व नहीं है. हां उसकी जीत चेन्नई की राह बंद कर देगी.
DC vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी बल्लेबाजी
इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अरुण जेटली स्टेडियम मेंं आए. टॉस का सिक्का डेविड वार्नर ने उछाला जो चेन्नई के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
DC vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), यश धुल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रिले रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नोर्त्जे, खलील अहमद
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI
डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (C/WK), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
DC vs CSK: हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL इतिहास में अबतक 28 बार आमना-सामना हुआ है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18 बार तो दिल्ली कैपिटल्स ने 10 बार जीत हासिल की है. सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से हराया था. चेन्नई इस मैच में पीछले मैच में मिली जीत को दुहराते हुए प्लेऑफ में पहुँचने के इरादे से उतरेगी.