दिल्ली के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में इस फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे धोनी, ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
दिल्ली के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में इस फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे धोनी, ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग-XI

IPL 2023: चार बार की खिताबी चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना 14 वां मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. सीएसके के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. वह अब तक प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनश्चित नहीं कर पाई है. वहीं दल्ली कैपिटल्स की बात करें तो वह प्ले ऑफ की रेस में दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. सीएसके का आने वाला मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली के घर में होगा इस लिहाज़ से सीएसक के कप्तान एमएस धोनी अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं.

सलामी जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-imageदिल्ली की विकेट बल्लेबाज़ों के साथ साथ गेंदबाज़ों के लिए भी काफी मद्दगार साबित होती है. वहीं इस बार सीएसके की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने अपनी ओपनिंग साझेदारी में खूब रन बनाए हैं. दोनों पावरप्ले का इस्तेमाल करना बाखूबी जानते हैं. इस लिहाज़ से महेंद्र सिंह धोनी, सलामी जोड़ियों में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वहीं ऋतुराज और कॉन्वे की जोड़ी बेहतरीन शुरुआत दिलाने में माहिर भी है.

मध्यक्रम से अनुभवी बल्लेबाज़ होगा बाहर

publive-imageतीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे सीएसके की ओर से बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभालेंगे. चूकी रहाणे अच्छी फॉर्म में है इस वजह से माही तीसरे नंबर पर कोई बदलाव नहीं करेंगे. वहीं चौथे नंबर पर शिवम दुबे, 5वें स्थान पर मोईन अली, 6 वें स्थान पर रविंद्र जडेजा और 7वें स्थान पर एमएस धोनी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. 8वें स्थान पर अंबाती रायडु नज़र आ सकते हैं क्योंकि माही उन्हें करो यो मरो के मुकाबले में आगे बल्लेबज़ी देकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

गेंदबाज़ी आक्रमक में भी होंगे बड़े बदलाव

publive-imageतेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा दीपक चाहर और मथीषा पथिराना के कंधे पर होगा. लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में पथिराना ने आखिरी ओवर में अपनी बल्लेबाज़ी की है. वहीं माही, दिल्ली के खिलाफ उन्हें शुरुआत में भी मौका दे सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे पर भी गेंदबाज़ी का ज़िम्मा होगा. वहीं फिरकी गेंदबाज़ी का ज़िम्मा महीष तीक्षणा और रविंद्र जडेजा और मोईन अली के कंधो पर होगा. तीनों फिरकी गेदंबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, अंबाती रायडु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, (मथीशा पथिराना, इंपैक्ट खिलाड़ी)

यह भी पढ़ें: “इन्हें फूटी कौड़ी देने की जरूरत नहीं…”, मुंबई के चोटिल गेंदबाज पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, विवादित बयान देकर मचाया तहलका

CSK vs DC IPL 2023