DC Playing 11: आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि यह दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा. राजस्थान का पहला मुकाबला लखनऊ से हुआ, जिसमें संजू सैमसन की टीम ने जीत हासिल की.
वह दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच पंजाब से था. इस मैच में ऋषभ पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दिल्ली की टीम हर हाल में कल का मैच जीतकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. ऐसे में पहली जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? आइए आपको बताते हैं.
पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing 11) के सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर को मौका दिया जा सकता है
- आपको बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच में शॉ को मौका नहीं मिला. लेकिन राजस्थान के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है और वो वॉर्नर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
- तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श को रखा जाना तय है. मार्श ने पंजाब के खिलाफ मैच में ओपनिंग की थी.
- लेकिन शॉ की वापसी के बाद मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ जाएंगे.
मध्यक्रम में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे
- वही शे होप राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (DC Playing 11) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
- कप्तान ऋषभ पंत का खेलना तय है. विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. आपको बता दें कि पिछले मैच में पंत करीब 14 महीने बाद मैदान पर उतरे थे.
- लेकिन वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन अब दूसरे मैच में सबकी निगाहें उनके बल्ले पर होंगी.
- अक्षर पटेल छठे नंबर पर खेलेंगे तो अभिषेक पोरेल को सातवें नंबर पर मौका मिलेगा. बता दें कि अभिषेक पोरेल ने पंजाब के खिलाफ बल्ले से शानदार खेल दिखाया था.
- उन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए हर्षल पटेल के ओवर में 21 रन बनाए. इस तरह उन्हें हर हाल में मौका मिलेगा.
DC Playing 11: गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव संभव
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing 11)की गेंदबाजी में बदलाव होगा.
- मालूम हो कि ईशांत शर्मा पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिलेगा.
- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी दिल्ली कैंप से जुड़ गए हैं. इसलिए उन्हें भी मौका मिलना तय है.
- इन दोनों तेज गेंदबाजों को खली अहमद का साथ मिल सकता है. स्पिन खिलाड़ियों में कुलदीप यादव को भी मौका मिलना तय है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का ‘PETA’, कर डाली ऐसी मांग