ऋषभ पंत करेंगे 6.50 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर! लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग-XI हो सकती है खूंखार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC Predicted XI: ऋषभ पंत करेंगे 6.50 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर! लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग-XI हो सकती है खूंखार

DC Predicted XI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। आईपीएल 2024 में केएल राहुल एंड कंपनी जबरदस्त लय में नजर आई है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने के लिए अपना सब कुछ झोंका है।

ऐसे में दिल्ली के लिए उन्हें चुनौती देना काफी कठिन होगा। इसलिए कप्तान ऋषभ पंत मुकाबले में मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। तो आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2024 के 26वें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित अंतिम एकादश (DC Predicted XI) के बारे में....

DC Predicted XI: ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ होंगे। डेविड वॉर्नर व्यक्तिगत तौर पर भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी है।
  • उनके पास एंकर के रूप में खेलने और शीर्ष पर तेज शुरुआत देने की क्षमता है। इसलिए डेविड वॉर्नर पर ताबड़तोड़ रन बनाने का दबाव हो सकता है। वहीं, पृथ्वी शॉ को पहले कुछ मुकाबलों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
  • लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें पहला मौका दिया गया और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया है। युवा बल्लेबाज ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।

DC के मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श आगामी कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। खबरें हैं कि वह इस हफ्ते के लिए रुलड आउट हो गए हैं। अगर ऐसा होता है तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत आ सकते हैं।
  • दो मुकाबलों में बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ उन्होंने अपनी फ़ॉर्म में वापसी का सबूत दिया। हालांकि, मुंबई के खिलाफ वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम को मैच गंवाना पड़ा।
  • इसलिए अब ऋषभ पंत ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक पोरेल उतर सकते हैं। सीजन में उन्होंने कई प्रभावशाली पारियां खेली है।

फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी!

  • वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स पर सभी की निगाहें टिकी होगी। पिछले मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर 71 रन की धुआंधार पारी खेली थी।
  • वहीं, अब टीम प्रबंधन को उनसे इस तरह की पारी की ही उम्मीद होगी। उन्होंने अब तक के खेले गए मुकाबलों में 194 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
  • उनके अलावा निचले क्रम में अक्षर पटेल भी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक सिर्फ 51 रन बनाए हैं। इसके बावजूद कप्तान ने उनपर भरोसा जताया और फिनिशर की जिम्मेदारी सौंपी।

गेंदबाजी विभाग में हो सकता है बदलाव

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। सभी गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर जमकर लुटाए। हालांकि, इस बीच एनरिक नोर्टजे टीम के गले का फांस बने। उन्होंने अकेले 65 रन खर्च किए।
  • मुंबई की पारी के 20वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नोर्टजे की जमकर कुटाई की और दो चौके और चार छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। ऐसे में अब लखनऊ के साथ खेले जाने वाले मैच में एनरिक नोर्टजे का पत्ता कट सकता है।
  • उनकी जगह जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को प्लेइंग (DC Predicted XI) में शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल और ललित यादव के साथ मिलकर वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जाय रिचर्डसन, खलील अहमद और इशांत शर्मा की तिकड़ी पर होगी।

लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, इशांत शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul rishabh pant LSG VS DC IPL 2024