DC Predicted XI: SRH के तूफान को रोकने के लिए ऋषभ पंत इस तुरुप के इक्के पर खेलेंगे दांव, ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI
DC Predicted XI: SRH के तूफान को रोकने के लिए ऋषभ पंत इस तुरुप के इक्के पर खेलेंगे दांव, ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

DC Predicted XI: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने के लिए तैयार है। शनिवार यानी 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टडीयम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ऋषभ पंत एंड कंपनी इस भिड़ंत में जीत दर्ज करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन इस दौरान कुछ खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए। ऐसे में आइए जानते हैं कि DC vs SRH मैच के लिए कप्तान ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या नहीं!

DC Predicted XI: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ होंगे। उन्होंने चार मैच में 157 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। इस दौरान उनले बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला।
  • पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क आ सकते हैं। डेविड वॉर्नर की मौजूदगी में उन्हें ओपनर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। दो मुकाबलों में वह 75 रन बनाने में सफल रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ी को मौका

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर में अभिषेक पोरेल, शे होप और ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक पोरेल को भेजा जा सकता है।
  • अगर दिल्ली पहले गेंदबाजी के लिए आती है तो वह टीम के इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान ऋषभ पंत उतर सकते हैं। उन्होंने सात मैच में 35 की एवरेज से 210 रन बनाए और DC के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहें।
  • पांचवें नंबर पर शे होप को भेजा जा सकता है। उन्होंने आईपीएल 2024 में केवल दो मैच खेले और इन दोनों में ही प्रभावशाली नजर आए। मौजूदा संस्करण में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले ट्रिस्टन स्टब्स निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। उन्होंने दो अर्धशतक लगाते हुए 189 रन जड़े हैं।

इन गेंदबाजों पर खेल सकते हैं कप्तान दांव

  • दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में मोर्चा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद संभालेंगे। अक्षर पटेल ने 7.25 की प्रभावशाली इकॉनमी से चार विकेट झटकी है।
  • बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चार मुकाबलों में छह विकेट ले चुके हैं। मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग-XI

  • पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां