Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का तीसरा सीजन खत्म हो चुका है लेकिन इस टूर्नामेंट के खिलाड़ी अभी भी चर्चा में बने हुए है। मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) की अगुवाई वाली इंडिया 'ए' की टीम इस बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई।
वहीं टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इन क्रिकेटर्स को टीम इंडिया (Team India) में जगह भी दे दी है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी है जिसने पूरे ही सीजन अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका उसे शानदार ईनाम भी मिला है।
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
DC के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेलने वाले रिकी भुई (Ricky Bhui) को दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने के चलते बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिला है।
इस युवा खिलाड़ी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर तक रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल किया गया है। दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जलवा बिखेरने के बाद अब ये बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलता हुआ नजर आएगा।
Duleep Trophy में सबसे ज्यादा रन
चयनकर्ताओं की नजर किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर टिकी रहती है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज इस टेबल में पहले स्थान पर रहे तो उसे चाहकर भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
वहीं अगर रिकी भुई की बात करें वह दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मुकाबलों में 71.80 की औसत से 359 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला।
Ricky Bhui के करियर पर एक नजर
इस खिलाड़ी के अगर करियर की बात करें तो रिकी 2014 और 2016 में टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने लिस्ट ए डेब्यू पर नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश के लिए 8 मैचों में 775 रन बनाकर टॉप रन-स्कोरर थे।
उन्हें 2024 में अनकैप्ड विकेटकीपर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। अपने 74 फर्स्ट क्लास मैचों के करियर में रिकी ने 47.86 की औसत से 5169 रन बनाए हैं। जिसमें 20 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से 2 दिन पहले 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, रूतुराज को मिली कप्तानी, तो ईशान की हुई वापसी