DC ने केएल राहुल के साथ कर दिया धोखा, इस बूढ़े खिलाड़ी को कप्तानी देकर चौंकाया

Published - 27 Nov 2024, 11:38 AM

DC cheated KL Rahul surprised this elderly player by giving him captaincy In IPL 2025

KL Rahul: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। 14 करोड़ में दिल्ली से जुड़ने के बाद फैंस को उम्मीद है कि केएल राहुल दिल्ली में लीडरशिप रोल में हो सकते हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्होंने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले धोखा देकर इस बुजुर्ग खिलाड़ी को कप्तानी सौंपकर हर किसी को चौंकाने वाली है। आखिर कौन है ये दिग्गज जिसे केएल राहुल की जगह कप्तानी सौंपी जाएगी, जानेंगे इस रिपोर्ट में....

KL Rahul नहीं दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान!

KL Rahul Opening

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान क्यों नहीं बनाएगी। मालूम हो कि बतौर कप्तान राहुल के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। उनके पिछले सीजन की बात करें तो वे एलएसजी के लिए 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाए थे। साथ ही वे अपनी टीम को प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचा पाए थे।

आईपीएल में उनकी ओवरऑल कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 64 मैचों में से 31 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। बाकी मैच उन्होंने गंवाए हैं। इसकेल अलावा अब तक उन्होंने जितनी भी फ्रेंचाइजी के लिए कैप्टेंसी की उन्हें अभी तक चैंपियन नहीं बनाया है। ये बड़ी वजह है कि उन्हें दिल्ली शायद कप्तानी नहीं सौंपेगी।

फाफ डु प्लेसिस को मिल सकती है कप्तानी

ऊपर बताए गए आंकड़ों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है। उनकी जगह टीम फाफ डु प्लेसिस पर दांव खेल सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के आंकड़े भी बहुत शानदार रहे हैं। उन्होंने अच्छी कप्तानी कई मौके पर की है। अगर उनके आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 42 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें से 21 में उन्हें हार मिली है और इतने ही में जीत मिली है। पिछले सीजन में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी की थी। हालांकि खिताब जिताने से चूक गए थे।

फाफ ने सेंट लूसिया को सीपीएल 2024 का खिताब जिताया

इतना ही नहीं फाफ डु प्लेसिस दुनिया की कई लीग में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। हाल ही में उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स को पहली बार सीपीएल 2024 का खिताब जीताया था। अगर सभी लीग में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 185 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 97 मैच जीते हैं और 81 हारे हैं जबकि एक मैच टाई रहा। इस बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है, जहां उन्होंने 115 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की, जिसमें 70 जीते और 40 हारे हैं। 3 ड्रॉ रहे हैं। यही कारण है कि केएल राहुल (KL Rahul) की जगह उन्हें कप्तानी की भूमिका दिल्ली कैपिटल्स सौंप सकती है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4..... पर्थ टेस्ट में फ्लॉप हुए ध्रुव जुरेल का रणजी में बोला बल्ला, 249 रन की तूफानी पारी खेल रच दिया नया इतिहास