ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) अपनी ताबरतोड़ और आक्रामक बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी डांस वीडियोज़ के लिए भी जाने जाते हैं. वॉर्नर (Dawid Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह किसी नई वीडियो पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं और फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद भी आता है. हालांकि वॉर्नर (Dawid Warner) का परिवार भी उनकी वीडियो बनाने में पूरी मदद करता है. डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) की 3 छोटी बेटियां हैं. वॉर्नर ने हाल ही में अपनी तीनों बेटियों की डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो अब जमकर वायरल हो रही है.
Dawid Warner की बेटियों ने बांधा समा
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं. वो आए दिन उनकी फिल्म के गाने पर कोई ना कोई डांस की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते रहते हैं. अल्लू अर्जुन की नई मूवी 'पुष्पा: द राइज' रिलीज़ हुई है. जिसके चलते इस फिल्म का एक सुपरहिट सॉन्ग 'सामी' पर डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) की तीनों बेटियों ने डांस किया है जिसकी वीडियो खुद वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) की नन्हीं बेटियों का ये वीडियो दर्शकों द्वारा काफी पसंद आ रहा है. जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज़ोरों से वायरल हो रही है. वॉर्नर ने आईपीएल के कारण भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है. यही कारण है कि भारत में रहने वाले लोग वॉर्नर और उनके परिवार को बेहद प्यार करते हैं.
हालांकि डेविड (Dawid Warner) ने अपनी बेटियों की जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसकी केप्शन में उन्होंने लिखा था, "बच्चियां अपने मम्मी और पापा से पहले सामी सामी सॉन्ग ट्राई करना चाहती हैं.' डेविड वॉर्नर अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं.
मेगा ऑक्शन में होंगे डेविड वॉर्नर
स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) की पूर्व आईपीएल फ्रैंचाइज़ी सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा इस बार मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. जिसके चलते वॉर्नर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. डेविड वॉर्नर का बेस प्राइस आगामी मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये का है.
डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) का प्रदर्शन पिछले साल ओमान और यूएई में होने वाले आईसीसी विश्वकप T20 में कमाल का था. उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज़ से वर्ल्डकप में बल्लेबाज़ी की थी. वॉर्नर के पास चंद ओवरों में मैच को पलटने की बखूबी क्षमता है. वे T20 में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करते हैं.
जिनसे उनकी टीम को मैच की शुरुआती लम्हों में ही बढ़त मिल जाती है. एक मोमेंटम सेट हो जाता है. जिसके चलते उनके बाद जो बल्लेबाज़ बैटिंग करने आते हैं उनको ज़्यादा दिक्कतें नहीं उठानी पड़ती. ऐसे में ये काफी दिलचस्प होगा कि आगामी मेगा ऑक्शन में कौनसी फ्रैंचाइज़ी उनके अनुभव को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.