9 चौके- 3 छक्के, डेविड मलान ने गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, महज 12 गेंदों में ठोके 54 रन
Published - 17 Jun 2023, 11:52 AM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेविड मलान (Dawid Malan) इन दिनों टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट के मंच पर तहलका मचा रहे हैं। यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। वहीं, 16 जून को लेस्टशायर और यॉर्कशायर के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जहां डेविड मलान ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। छक्के-चौकों की बौछार कर डेविड मलान (Dawid Malan) खूब रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने 12 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए।
Dawid Malan ने 12 गेंदों पर जड़े 54 रन
16 जून को लीड्स में लेस्टरशायर और यॉर्कशायर के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें यॉर्कशायर के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) की धुआंधार पारी देखने को मिली। गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने अपने खाते में जमकर रन जमा किए। उनकी अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
डेविड मलान (Dawid Malan) ने 45 गेंदों पर 79 रन बनाए। जिसमें से 54 रन छक्के और चौकों से आए। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में कुल नौ चौके और तीन छक्के जड़े। हालांकि, 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर माइकल फ़िनैन ने यॉर्कशायर की मुश्किलों को कम किया
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा को 18 करोड़ का चूना लगाने वाले सैम करन ने विदेश में मचाया तहलका, महज 10 गेंदों में ठोके 48 रन
Dawid Malan ने जड़ा अर्धशतक
मैच की बात करें तो यॉर्कशायर के कप्तान शान मसूद ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए लेस्टरशायर की टीम को बुलाया। 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एडम लिथ आउट डेविड मलान (Dawid Malan) की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने दो विकेट खोकर 197 रन बनाए।
जहां डेविड मलान (Dawid Malan) के बल्ले से 79 रन निकले तो वहीं एडम लिथ 50 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे। परिणामस्वरूप, टीम की 8 विकेट से जीत हुई। इस जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ हुई गई है। पहले नंबर पर बर्मिंघम बेयर्स मौजदू है।
Tagged:
Dawid Malan England Cricket Team T20 Blast 2023 Vitality Blast 2023