डेविड मलान ने जड़ा तूफानी छक्का, गेंद लगने के डर से कुर्सी छोड़ भागे कॉमेंटेटर, VIDEO हुआ वायरल

Published - 02 Jun 2023, 10:05 AM

Dawid Malan ने जड़ा तूफानी छक्का, गेंद लगने के डर से कुर्सी छोड़ भागे कॉमेंटेटर, VIDEO हुआ वायरल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) इस समय टी20 ब्लास्ट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड की टी20 लीग में उनका बल्ला तहलका मचाता नजर आ रहा है। इसी बीच 1 जून को लीड्स में खेले गए नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में उन्होंने आखर आक्रमक बल्लेबाजी कर तूफ़ानी पारी खेली। इसी पारी में डेविड मलान ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख सब दंग रह गए। वहीं, विपक्षी टीम के गेंदबाज के इस सिक्स को देखने के बाद चेहरे के रन उड़ गए।

Dawid Malan के छक्के से मची उथल-पुथल

Dawid Malan

एक जून को यॉर्कशायर और लैंकशायर (Yorkshire vs Lancashire) के बीच टी20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। लैंकशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। इस बीच उनकी एक छक्के से कमेंटेटर्स चोटिल होने से बच गए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड मलान ने शाहीन अफरीदी को दिलाई उसकी नानी याद, 8 चौके 4 छक्के की मदद से ठोक डाले 95 रन

Dawid Malan के छक्के से चोटिल होने से बचे कमेंटेटर्स

Dawid Malan

डेविड मलान (Dawid Malan) ने 50 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के जड़े। जिसमें से एक छक्का बेहद ही शानदार रहा। यॉर्कशायर की पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए मैथ्यू पार्किंसन की गेंद पर डेविड मलान ने लॉन्ग ऑन एरिया में लंबा छक्का जड़ा। जिसके बाद गेंद बाउंड्री की पास बने छोटे से कॉमेंट्री बॉक्स पर जा लगी। वहीं, उनके इस शॉट से कमेंटेटर्स चोटिल बाल-बाल होने से बच गए।

यहां देखें वीडियो -

यॉर्कशायर की हुई जीत

Yorkshire vs Lancashire

मैच की बात करने आए डेविड मलान (Dawid Malan) किएए 83 रन की विस्फोटक पारी की मदद से यॉर्कशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 196 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में लैंकशायर ने आठ विकेट गंवाकर 180 रन बनाने में सफल हुई। लैंकशायर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉम हार्टली रहे। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 22 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। लियम लिविंगस्टोन 15 रन और जोस सॉल्ट 1 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: DRS लेने के नशे में चूर हुए तमीम इकबाल, बल्ले पर गेंद लगने के बाद भी लिया रिव्यू, क्रिकेट जगत में अब हो रही जमकर बेइज्जती

Tagged:

Dawid Malan t20 blast T20 Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.