IND VS ENG: डेविड मलान और साकिब के लिए खुशखबरी, भारत के लिए हो सकती है ये बुरी खबर?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dawid Malan-Saqib

भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. इसी बीच डेविड मलान (Dawid Malan) और साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. क्या है पूरी अपडेट इसके बारे में हम आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड के तौर पर बड़ा झटका लग चुका है. उनकी इंजरी की पुष्टि खुद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की थी.

भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये दोनों खिलाड़ी

Dawid Malan

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस हार के बाद तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव कर सकती है. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) और तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को तीसरे टेस्ट मैच में शामिल कर सकती है. यदि ऐसा हुआ तो ये दोनों भारत के लिए कितना बड़ा खतरा बना सकते हैं, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

33 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान ने अपने लंबे फॉर्मेट के करियर मे कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन, तीन साल से वो अपनी टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2018 में बर्मिंघम में भारत के ही खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इस मैच की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए थे. अंतिम 13 टेस्ट की पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले थे. ओवरऑल टेस्ट करियर में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26 पारियों में 28 की औसत से 724 रन बनाए हैं. इस पारी में 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

इस सीजन में केवल 1 ही फर्स्ट क्लास मैच खेला

publive-image

डेविड मलान (Dawid Malan) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में परफॉर्मेंस के आंकड़े को देखें तो मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही मैच में वो टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, उसमें शतक जड़ा था. यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने ससेक्स के खिलाफ 199 रन की लंबी पारी खेली थी. इसके लिए उन्होंने 289 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 22 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके बाद से ही चयनकर्ता की नजरों में वो छाए थे.

192 मैच में 38 की औसत से उन्होंने 11760 रन बनाए हैं. इसमें 27 शतक और 60 अर्धशतक हैं. इससे साफ है कि, उनके पास अनुभव की कमी नहीं है. खबरें हैं कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. जबकि हसीब हमीद और रॉरी से ओपनिंग कराने की चर्चा तेज है.

पाकिस्तान के खिलाफ चर्चा में थे साकिब

publive-image

बात करें 24 साल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की तो उन्हें पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट की टेस्ट टीम में चुना गया है. स्टुअर्ट के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम से जोड़ा गया था. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो चर्चा में थे. उन्होंने तीन मैच में 9 विकेट झटके और इंग्लैंड की युवा टीम पाकिस्तान को ODI सीरीज में 3-0 से हराने में कामयाब रही थी. साकिब 7 वनडे में 14 और 9 टी20 में 7 विकेट ले चुके हैं. अगर टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू होगा.

मौजूदा काउंटी सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लंकाशायर की ओर से खेलते हुए साकिब महमूद ने 6 मैच में 23 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वे 22 मैच में 65 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे मैच तक फिट नहीं होते हैं तो साकिब प्लेइंग 11 में उतारे जा सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम डेविड मलान साकिब महमूद भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021