इंग्लैंड को 10 नवंबर को भारतीय टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले में जिस टीम के जीत होगी वो फाइनल का टिकट हासिल करेगी। वहीं इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार डेविड मलान (Dawid Malan) का सेमीफाइनल मैच में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। वह चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आगमी मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
Dawid Malan हो सकते हैं सेमीफाइनल मैच से बाहर!
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आगमी वीरवार यानी 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। हालांकि इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल होने के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बना पाएंगे।
बीते शनिवार यानी 5 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। कमर में चोट की वजह से मलान (Dawid Malan) क्रीज पर नहीं पहुंच सके। जिसके बाद अब मलान के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर होने की संभावना है। लेकिन अभी तक इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड या टीम के किसी खिलाड़ी ने कोई भी बयान नहीं दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ हुए थे Dawid Malan चोटिल
श्रीलंका के खिलाफ डेविड खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो थे लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर सके। दरअसलम श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर में मलान ने भानुका राजपक्षे का कैच लपकने के लिए मैदान से बाहर छलांग लगाई, जिसके बाद वह लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। जिसके चकते फिजियों को तुरंत मैदान पर बुलाया गया। फिजियों की सलाह अनुसार उन्हें मैदान से वापिस बुलाया गया और फील्डिंग के लिए क्रिस जोर्डन को भेजा गया। हालांकि बाद में बताया गया कि डेविड को कमर पर चोट आई है।
Dawid Malan की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी
वहीं अब अगर डेविड (Dawid Malan) सेमीफाइनल से बाहर हो जाता हैं तो टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि उनकी जगह किसको टीम में शामिल किया जाए! तो आपको बता दें कि टीम के पास इस समय क्रिस जोर्डन और फिल साल्ट का विकल्प है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा खिलाड़ी उनकी टीम में जगह लेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच का यह सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।