Dawid Malan: इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच एमस्टेलवीन में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के आगाज से पहले टॉस के लिए उतरे दोनों कप्तान के मौजूदगी में सिक्का उछाला गया और इसका नतीजा मेजबान (नीदरलैंड) टीम के पक्ष में रहा. टॉस जीतकर कप्तान पीटर सीलार ने इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और खुद पहले फिल्डिंग चुनी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरे जेसन रॉय मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. तो डेविड मलान (Dawid Malan) ने टीम को तेज शुरूआत देने की कोशिश की और सफल भी रहे. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट जड़ा जिसे फील्डर झाड़ियों में ढूंढते हुए दिखाई दिए.
Dawid Malan के शॉट से झाड़ियों में पहुंची गेंद
दरअसल जेसन रॉय का विकेट जल्दी गिरा तो लगा अंग्रेजी टीम मुसीबत में आ गई है. लेकिन, विरोधियों को कहां अंदाजा था कि डेविड मलान के आने से गेम का रूख इस कदर पलट जाएगा. मलान के आते ही फिलिप साल्ट ने भी बल्ले का कमाल दिखाया और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया.
मलान और सॉल्ट ने अपनी साझेदारी के दौरान चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. इसी बीच मलान (Dawid Malan) ने एक ऐसा छक्का लगाया कि फैंस को गली क्रिकेट की याद आ गई. उनके बल्ले से निकला ये छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा और गेंद झाड़ियों में गुम हो गई. गेंद को ढूंढने के लिए नीदरलैंड के फील्डर्स गली के बच्चों की तरह झाड़ियों में इसे ढूंढते हुए नजर आए.
Drama in Amstelveen as the ball ends up in the trees 🔍 pic.twitter.com/MM7stEMHEJ
— Henry Moeran (@henrymoeranBBC) June 17, 2022
400 का आंकड़ा छू सकती है अंग्रेजी टीम
इस वाकया को अपने कैमरे में कैद करने के लिए कैमरामैन भी झाड़ियों तक के सफर पर पहुंच गए. बता दें कि ये छक्का 8वें ओवर में पीटर सीलार की गेंद पर डेविड मलान (Dawid Malan) ने जड़ा था. इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से फील्डर के साथ टीम के स्टाफ भी गेंद को ढूंढ रहे हैं. फिलहाल जिस अंदाज में अंग्रेजी टीम बल्लेबाजी कर रही है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि स्कोर 400 का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेंगे.
फिलहाल सॉल्ट के शतक ने एक बड़े स्कोर की नींव भी रख दी है. एकतरफ जहां बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के नाम में दम कर दिया है. वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी में अंग्रेजी टीम वनडे सीरीज के पहले ही मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है.