Dawid Malan: इंग्लैंड में इन दिनों बलास्ट क्रिकेट लीग का शोर शराबा जारी है. क्रिकेट फैंस इस टी-20 लीग का भरपूर मज़ा ले रहे हैं. आए दिन इस एक से बढ़कर एक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. बीते दिन यानि 9 जून को एक ऐसा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जहां पर यॉर्कशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में डेविड मलान (Dawid Malan)ने तूफानी पारी खेली और गेंदबाजों का धागा खोल दिया जिसकी बदौलत उनकी टीम ने इस मुकाबले को 26 रन से अपने नाम भी किया.
Dawid Malan ने खेली तूफानी पारी
यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड मलान (Dawid Malan) ने अपनी धमाकेदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. इस मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 48 गेंद में 79 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 164.58 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और वॉर्सेस्टशायर के गेंदबाज़ों को पानी पिला दिया. उनके अलावा जेम्स व्हार्टन ने भी 56 गेंद में 111 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत यॉर्कशायर ने 4 विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
फ्लॉप रहे वॉर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज़
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वॉर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान ब्रेट डी ओलिवेरा ने बनाए. उन्होंने 46 गेंद में 47 रन बनाए. इसके अलावा काशिफ अली ने 27 गेंद में 48 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और वॉर्सेस्टरशायर की टीम 6 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.
जॉर्डन थॉम्पसन ने झटके चार विकेट
गौरतलब है कि इस मैच में यॉर्कशायर के बल्लेबाजों ने धमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि जॉर्डन थॉम्पसन ने भी अपनी तीखी गेंदबाज़ी से वॉर्सेस्टरशायर के 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. खास बात यह रही ही कि वॉर्सेस्टशायर ने इस मैच में कुल 6 विकेट को गवांया जिसमें से चार विकेट जॉर्डन थॉम्पसन ने लिए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पले में 34 रन खर्च किए थे.
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में चौथे और पांचवे दिन होगी झमाझम बारिश, अगर नहीं खेला गया मैच, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी