फैंस के बीच मचा हड़कंप, वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेगा स्टार खिलाड़ी, कहा- 'यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट...'

Published - 11 Nov 2023, 10:43 AM

dawid malan announcement retirement from international cricket between world cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौरे पर है. लीग चरण ख़त्म होने वाले हैं. लीग चरण के बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इन तीनों के अलावा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच की चौथी टीम के नाम की भी आज आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी. इन सबके बीच एक स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी ने World Cup 2023 के बीच लिया संन्यास

Dawid Malan

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023( World Cup 2023) का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले मलान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर मलान ने कहा कि यह उनका आखिरी मैच भी हो सकता है.

डेविड मलान ने दिया बड़ा बयान

dawid malan
dawid malan

डेविड मलान ने अपने संन्यास का ऐलान करने के दौरान कहा,

"टीम का दूसरा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगता है कि मैं अजीब स्थिति में हूं. मुझे नहीं पता कि मेरा भविष्य क्या होगा और यह मेरी पसंद होगी या टीम की पसंद. शायद इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद मेरे पास सोचने के लिए कुछ समय होगा. फिर मैं देखूंगा कि भविष्य में मेरे लिए क्या मायने रखता है, चाहे मैं कहीं भी रहूं ."

इसके साथ ही इंग्लैंड के स्टार ओपनर ने अपने संन्यास पर भी बयान दिया. डेविड मलान ने कहा-

''यह इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी मैच हो सकता है और यह एक नई यात्रा की शुरुआत भी हो सकती है. कौन जानता है, मालन ने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद वह सीमित ओवरों में खेले. वह ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे. इस बीच वह टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी बन गये.''

डेविड मलान का World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि अब तक डेविड मलान इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो विश्व कप 2023( World Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 373 रन बनाए हैं . इसके अलावा इंग्लैंड के टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड ने अब तक खेले गए कुल 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है. वह विश्व कप अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास

Tagged:

World Cup 2023 England Cricket Team Dawid Malan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.