फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस खूंखार ऑल राउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, मुश्किल में फंसी टीम

Published - 01 Nov 2023, 10:03 AM

फैंस के लिए बुरी खबर, World Cup 2023 के बीच इस खूंखार ऑल राउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, मुश्किल में...

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का रोमांच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इस विश्व कप में अबतक कई उतार चढ़ाव हुए हैं जिसने इसके रोमांच को और बढ़ा दिया है. पूर्व विजेता इंग्लैंड जहां अंक तालिका में सबसे नीचे है वहीं नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. धीरे धीरे ये टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच एक शानदार ऑलराउंडर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

इस दिग्गज ने की संन्यास की घोषणा

David Willey
David Willey

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टूर्नामेंट से पहले फाइनल की दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड अफगानिस्तान से हारने के बाद प्वाइंट टेबल में 10 वें नंबर पर है और विश्व कप से बाहर होने के साथ ही उस पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच टीम के ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने संन्यास की घोषणा कर दी है.

ये मैच होगा आखिरी मैच

David Willey
David Willey

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बांए हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले डेविड विली (David Willey) ने कहा है कि, विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वे सभी फॉर्मेट से संन्यास लेंगे. 11 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 में अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. डेविड विली के करियर का ये आखिरी मैच होगा. हालांकि विली दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग खेलते रहेंगे.

अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

David Willey
David Willey

33 साल के डेविड विली (David Willey) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में की थी. 8 साल के करियर में विली ने 70 वनडे मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 627 रन बनाए हैं तथा 94 विकेट लिए हैं. वहीं 43 टी 20 में 226 रन बनाने के साथ ही 51 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उनता डेब्यू नहीं हुआ था. विली कितने खतरनाक गेंदबाज हैं इसका अंदाजा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत-इंग्लैंड मैच के आंकड़ो से पता चलता है. इस मैच में विली ने कोहली, राहुल और सूर्या का विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच कैमरामैन बने सूर्यकुमार यादव, मुंबई की सड़कों पर निकलकर फैंस का लिया इंटरव्यू, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

World Cup 2023 England Cricket Team David Willey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.