VIDEO: 3 सेकेंड तक स्लाइड लगाते हुए विली ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

author-image
Rahil Sayed
New Update
David Willey took nitish rana catch

David Willey: आईपीएल 2022 में लीग स्टेज का छठा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लीसी ने टॉस जीतकर किसी को बिना चौकाए गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जोकि काफी कारगर भी साबित हुआ. केकेआर के एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम की परेशानियां और बढ़ती गईं. ऐसे में केकेआर के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नितीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाने के लिए डेविड विली (David Willey) ने पूरी जान लगा दी.

David Willey ने लिया स्लाइड मारकर कैच

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1509177597087092736

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली (David Willey) ने कोलकाता के नितीश राणा को आज दमदार कैच पकड़ पवेलियन का रास्ता दिखाया है. दरअसल, यह बात है पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद की, जोकि आकाश दीप ने डाली थी. पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की वजह से नीतीश कुछ बड़े शॉर्ट्स खेलकर रन बटोरना चाहते थे. उन्होंने उसी ओवर में आकाश को एक ज़बरदस्त छक्का भी लगाया था और ऐसा ही कुछ वो आखिरी गेंद पर भी करना चाहते थे.

नितीश ने पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर शॉर्ट बॉल देखकर एक बार फिर पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन वो बॉल को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधा हवा में खड़ी हो गई. ऐसे में स्क्वायर लेग की ओर फील्डिंग कर रहे डेविड विली (David Willey) गेंद को पकड़ने के लिए भागे. उन्होंने पहले उलटा भागते हुए अच्छा खासा मैदान कवर किया और फिर स्लाइड करते हुए नितीश राणा का गज़ब का कैच पकड़ लिया. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. विली की भी जमकर तारीफ की जा रही है.

128 पर सिमटी केकेआर की पारी

RCB vs KKR-IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2022 के छठवें मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. किसी भी बल्लेबाज़ ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी नहीं की. जिसके चलते एक के बाद एक विकेट गिरती गई और केकेआर 20 ओवर खेलने से पहले ही 128 रन पर ऑल आउट हो गई.

आरसीबी की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी श्रीलंका के घातक ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने की है. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 5 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन और टिम साउदी का विकेट शामिल है. वहीं आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट अपने नाम किया है.

nitish rana IPL 2022 David Willey RCB vs KKR 2022