RCB ने 4 मैच बाद ही जिसे कर दिया इग्नोर, अब इंग्लैंड में 192 की स्ट्राक रेट से बना रहा है रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने इन 5 खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता, देखिए रिलीज़-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

David Willey: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में आरसीबी का सफर बेहद रोमांचक रहा. प्लेऑफ तक की रेस तय करने के बाद इस साल बैंगलोर फाइनल में जगह बनाने से महज एक कदम दूर रह गई और एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना फ्रेंचाइजी का धरा का धरा रह गया. इस साल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में बैंगलोर टाइटल अपने नाम करने के इरादे से उतरी थी.

इस साल टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया जबकि कुछ प्लेयर्स को मौका ही नहीं दिया गया. इसमें एक नाम डेविड विले (David Willey) का भी शामिल रह, जो इन दिनों टी20 ब्लास्ट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं.

टी20 ब्लास्ट में आरसीबी के खिलाड़ी David Willey ने मचाया कहर

David Willey in T20 Blast

इंग्लैड में जारी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में डेविड विले यॉर्कशायर टीम की ओर से खेल रहे हैं. शुक्रवार को ये टीम डरहम के खिलाफ उतरी थी. लेकिन, 6 विकेट से यॉर्कशायर ने रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के सबसे बड़े हीरो विले रहे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरहम ने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य सेट किया था जिसे हासिल करना काफी मुश्किल था. लेकिन, विले की आक्रामक बल्लेबाजी ने यॉर्कशायर की जीत को आसान बना दिया था.

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर टीम को जीत हासिल करने के लिए एक बेहतरीन आगाज की जरूरत थी. ऐसे में ओपनिंग करने उतरे एडम लिथ और फिन एलन ने शानदार शुरूआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. इस दौरान एलन ने 29 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरे छोर से एडम लिथ जमे रहे और बल्ले से विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आग उगलते रहे. इस दौरान उन्होंने 10 चौकों और 33 गगनचुंबी छक्कों क बदौलत 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद डेविड विले (David Willey) ने भी बल्ले से अपना खतरनाक रूप दिखाया.

192.31 के स्ट्राइक से विले ने बनाए 75 रन, आरसीबी में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

David Willey IN IPL 2022

डेविड विले (David Willey) ने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाए और यॉर्कशायर को महज 18वें ओवर में जीत दर्ज करा दी. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. इतना ही नहीं बल्लेबाजी के दौरान विले का स्ट्राइक रेट 192.31 का रहा. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

वहीं बात करें डेविड विले के आरसीबी में प्रदर्शन की तो उन्होंने काफी निराश किया. शायद यही वजह थी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया. कुल 4 मैचों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें टीम मैनेजमेंट शामिल किया था. लेकिन, इन चार मुकाबलों में वो बल्ले से सिर्फ 19 रन और 1 विकेट हासिल कर सके.

RCB IPL 2022 David Willey