इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को हुआ कोरोना वायरस, खुद को किया आइसोलेट
Published - 17 Sep 2020, 07:44 AM

कोरोना काल के बीच मैदान पर क्रिकेट की वापसी तो हो चुकी है, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। अब तक कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब इसी क्रम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये खिलाड़ी आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था, लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन की तरफ से फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था।
डेविड विली को हुआ कोरोना वायरस
YCCC can confirm that Matthew Fisher, Tom Kohler-Cadmore, Josh Poysden and David Willey will be unavailable for the remaining Vitality Blast group matches after a positive COVID test was received #OneRose
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) September 16, 2020
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रहा है। अब इसकी चपेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली भी आ गए हैं। जी हां, इस इंग्लिश प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इस खिलाड़ी ने कोरोना वायरस के बाद शुरु हुए क्रिकेट में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया।
आयरलैंड के साथ खेली गई सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी फिलहाल यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन कोविड पॉजिटिव आने के बाद टीम ने खिलाड़ी को बाहर कर दिया है।
डेविड विली ने किया ट्वीट
Thank you for all the kind messages. My wife & I received positive COVID test results. Gutted to be missing the remaining games. Even more devastated that having been in contact with the other 3 lads Sat morning (before we had symptoms) means they’re at risk & unavailable too. https://t.co/mP1pZAiX1C
— David Willey (@david_willey) September 16, 2020
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने यॉर्कशायर के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए कहा- आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मुझे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मैं बचे हुए मैचों को मिस करने वाला हूं। इन सबके बीच सबसे बुरी खबर ये है की अन्य 3 खिलाड़ी सुबह (हमारे कोविड पॉजिटिव आने से पहले) के संपर्क में होने का मतलब है कि वे जोखिम में हैं और अनुपलब्ध भी हैं।
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 49 वनडे व 28 टी20 आई मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 377 रन व 60 विकेट और 166 रन व 34 विकेट झटके हैं। बताते चलें, 2019 विश्व कप के दौरान इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की टीम में शामिल होना तय था, लेकिन अचानक ही विली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल कर लिया था। जिससे हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि विली उस वक्त शानदार फॉर्म में थे।
Tagged:
इंग्लैंड क्रिकेट टीम' चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस