Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं. इनमें से 6 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. इन 6 मैचों में से पांच में रोहित के बल्ले से आग देखने को मिली है. भारत ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें हिटमेस ने 83 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अपनी इस पारी की वजह से एक खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है.
Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने 101 गेंदों में 10 चोक और 3 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए हैं. इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों का लक्ष्य रखा. इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33 ओवर में ऑलआउट हो गई.
इस मैच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. वह विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ देंगे.
डेविड विली ने शेयर किया नोट
डेविड विली ने लिखा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि यह दिन कभी नहीं आएगा . मैं हमेशा इंग्लैंड के लिए खेलने के बारे में सोचता था. मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने का समय आ गया है. मैं इस जर्सी को गर्व के साथ पहनता हूं और अपनी छाती पर लगे पैच के लिए सब कुछ समर्पित करता हूं . मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और टीमों के साथ खेलने का मौका मिला .
तेज गेंदबाज के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की वजह से संन्यास लिया. फैंस का मानना है कि मैच में रोहित(Rohit Sharma) से पिटने के बाद डेविड विली ने यह कदम उठाया है.
David Willey to take retirement after this world cup.
Another career destroyed by Rohit Sharma. pic.twitter.com/kwV1rIlnvF
— Ansh Shah (@asmemesss) November 1, 2023
डेविड विली का करियर
आपको बता दें कि फैंस अक्सर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर इस तरीके की बात करते है. डेविड विली के करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. लेकिन खेल में निरंतरता की कमी के कारण वह टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 70 वनडे मैचों में 94 विकेट लिए. उनके नाम 43 वनडे मैचों में 51 विकेट का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी