6,6,6,6,6,6…. डेविड वॉर्नर की वनडे में तूफानी पारी! 197 रन बनाकर गेंदबाजों की उड़ा दी नींद, बरसाए 20 चौके 10 छक्के
Published - 18 Oct 2025, 12:59 PM | Updated - 18 Oct 2025, 01:05 PM

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। मैदान पर उनकी चपलता और उनके बल्ले से निकले शाॉट का अक्सर गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं होता है। वार्नर (David Warner) की इस धाकड़ बल्लेबाजी का नजारा तब फिर देखने को मिला जब उन्होंने 197 रनों की पारी खेलते हुए विपक्षी टीम को पस्त कर दिया।
इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 20 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़कर दर्शकों को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का दीवाना बनाया। उनके लगातार आक्रमण ने खेल को वन-मैन शो में बदल दिया, जिसे देख प्रशंसकों की खुशी सातवें आसमान पर थी।
David Warner की वनडे में तूफानी पारी
अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने रयोबी वनडे कप के दौरान घरेलू क्रिकेट इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेली। विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए, वार्नर ने जबरदस्त आक्रमण किया और सिर्फ 141 गेंदों पर 197 रन बनाए।
वार्नर (David Warner) की पारी में 20 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जो विशुद्ध आक्रामकता और नियंत्रण का प्रदर्शन था जिसने गेंदबाजों को बेबस और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दोहरे शतक से सिर्फ तीन रन से चूकने के बावजूद, वार्नर की इस पारी ने न्यू साउथ वेल्स को 322 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को चार विकेट और तीन गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की। यह एक ऐसी पारी थी जिसने वार्नर (David Warner) के निडर क्रिकेट के अंदाज को बखूबी दर्शाया।
ये भी पढ़ें- BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास का फैसला आया सामने, दोनों वर्ल्ड कप में भारत के हेड कोच होंगे गौतम गंभीर
197 रन बनाकर गेंदबाजों की उड़ा दी नींद
रयोबी कप के उस मैच में वार्नर (David Warner) की पारी सिर्फ एक और बड़ा स्कोर नहीं थी, यह अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की उनकी बेजोड़ क्षमता का प्रमाण थी। 139.71 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने हर उस गेंदबाज को धूल चटाई जिसने उन्हें चुनौती देने की हिम्मत दिखाई।
मैच में जहां उनके साथी खिलाड़ी लय पाने के लिए जूझ रहे थे, यहां तक कि कप्तान स्टीव स्मिथ भी बिना रन बनाए आउट हो गए, वहां वार्नर डटे रहे और सोची-समझी आक्रामकता के साथ विक्टोरिया के आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
उनकी 197 रनों की पारी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट की सबसे चर्चित पारियों में से एक है, न सिर्फ रनों के लिहाज से बल्कि जिस सहजता से उन्होंने पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा, उसके लिए भी। उस दिन, वार्नर (David Warner) ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, उन्होंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला।
रिकॉर्ड तोड़ दबदबे का प्रदर्शन
वार्नर (David Warner) की 197 रनों की शानदार पारी कोई अनोखी घटना नहीं थी, यह निरंतरता और निडरता से परिभाषित उनके करियर का एक हिस्सा था। 200 लिस्ट ए मैचों में वार्नर ने 44 की प्रभावशाली औसत से 8,886 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भी उनका रिकॉर्ड उतना ही शानदार है। 161 मैचों में 22 शतकों के साथ 6,932 रन उनके नाम दर्ज हैं। ऐसे में विक्टोरिया के खिलाफ 2013 में उनकी बेहतरीन पारी उनकी विनाशकारी क्षमता की याद दिलाती है।
वार्नर की 197 रन की पारी सिर्फ घरेलू स्तर पर एक उपलब्धि नहीं थी, यह दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए एक चेतावनी थी कि जब डेविड वार्नर (David Warner) पूरे रंग में होते हैं, तो छिपने की कोई जगह नहीं होती।