सेमी फाइनल मुकाबले से पहले आया डेविड वार्नर का टीम के लिए ख़ास ट्विट, ईडन गार्डन में होगा मुकाबला

Published - 25 May 2018, 11:34 AM

खिलाड़ी

आज आईपीएल का सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसमे दो टीमें कोलकाता नाईटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल में प्रवेश करने की जंग होगी. ऐसे में डेविड वार्नर का अपनी टीम को याद करते हुए एक स्पेशल ट्विट आया है जिसमे उन्होंने हैदराबाद के खिलाड़ियों बधाई देते हुए जीत दर्ज करने को बोला.

आपको याद दिला दें की वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं जो इस साल बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने की वजह से बैन कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ दी थी.

David warner wish his team SRH before IPL semi final

वहीं आज ईडन गार्डन में आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर यानी सेमी फाइनल खेला जाना है. ईडन में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता इस मुकाबले के लिए तैयारी के साथ उतरेंगी. सेमी फाइनल मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में चेन्नई के साथ आईपीएल खिताब के लिए मुकाबला करेगी. एक तरफ हैदराबाद है जो इस सीजन की सबसे मजबूत और टॉप की टीम है. तो वहीं दूसरी और कोलकाता है जो पिछले मैच लगातार जीतती आ रही है. लेकिन सेमी फाइनल ईडन गार्डन में होना है जो कोलकाता का होम ग्राउंड है और वह उनके लिए काफी मददगार साबित होता है.

David warner wish his team SRH before IPL semi final

ऐसे में इस सेमी फाइनल मुकाबले से पहले ही डेविड वार्नर ने अपनी टीम को बधाई दी है और हैदराबाद के लिए जीत की दुआ. गौरतलब है कि, साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में धमाल मचाया था. लेकिन इस सीजन विलियम्सन टीम की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि विलियम्सन की कप्तानी में भी टीम धमाल मचा रही है और आज सेमी फाइनल मुकाबले में देखना दिल्चस्प होगा की दोनों टीमें क्या करती हैं.

डेविड वार्नर ने कोई पहली बार टीम के प्रति अपनी दिलचस्पी और सहानुभूति नहीं जताई है. वह इससे पहले भी इस सीजन टीम के खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. भले ही वह मैदान में नहीं हैं लेकिन उनका टीम के साथ दिल हमेशा रहता है.

Tagged:

आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वार्नर