ILT20: टी-20 क्रिकेट का वर्चस्व दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. भारत के साथ-साथ अब दुनिया के अनेक जगहों पर फ्रेंचाइजी लीग अपना पैर जमा चुकी है. हाल ही में अफगानिस्तान ने अपने तीन खिलाड़ियों को दुनिया की विभिन्न लीगों में हिस्सा लेने से भी रोक दिया है. ये खिलाड़ी देश की बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने को तरजीह दे रहे हैं. अब एक दिग्गज ओपनर भी अपने देश की बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने जा रहा है. ये खिलाड़ी अपनी टीम का बेहतरीन ओपनर माना जाता है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
इस खिलाड़ी ने किया मना
दरअसल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन हो रहा है, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि वे अब आगामी व्हाइट गेंद सीरीज़ में नज़र नहीं आएंगे. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला कर यूएई में आयोजित होने वाली इंटरनेशल टी-20 लीग (ILT20) खेलने का फैसला किया है. साल 2024 में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 2 टेस्ट मैच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी.व्हाइट गेंद सीरीज़ का आगाज़ वनडे फॉर्मेट से शुरु होगा, जिसका पहला मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ में डेविड वॉर्नर हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्होंने विडींज़ सीरीज़ को नज़रअंदाज़ कर दिया है. कंगारुओं के नज़रिए से ये बड़ा झटका होगा. वॉर्नर पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने 161 वनडे मैच में 45.30 की औसत के साथ 6932 रन बनाए हैं. इसके अलावा 99 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 32.88 की औसत के साथ 2894 रनों को अपने नाम किया है.
19 जनवरी से हो रहा है आयोजन
अब वॉर्नर यूएई में आयोजित होने वाली इंटरनेशल टी-20 लीग का हिस्सा होंगे, जिसका आगाज़ 19 जनवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला शारजाह वॉरियर्स बनाम गल्फ जायंट्स के बीच खेला जाएगा. कुल 6 टीमें इस लीग का हिस्सा हैं, जिसमें दुबई कैपिटल्स, एम आई अमीरात,शारजाह वॉरियर्स, गल्फ जायंट्स, डीसर्ट वायपर्स, अबु धाबी नाइट राइडर्स जैसी टीमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल