आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत से पहले फ्रेंचाइजियां अपने नए कप्तानों की घोषणा कर रही हैं। इसी सिलसिले में अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी बड़ा ऐलान किया है। इंजरी के चलते ऋषभ पंत के 16वें सीजन से बाहर होने के बाद दिल्ली ने अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। दरअसल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे अक्षर पटेल की किस्मत ने भी लंबी छलांग लगाई है। लगातार अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की गैरमौजूदगी में खास और अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
Axar Patel को दिल्ली कैपिटल्स ने दी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर (Axar Patel) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से धमाकेदार खेल दिखा रहे है। वह आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले है। वहीं विश्व की सबसे बड़ी लीग शुरू होने से पहले नए कप्तानों की घोषणाओं का सिलसिल भी चालू हो गया है। पंत के चोटिल होने के बात टीम को एक नए कप्तान और उपकप्तान की तलाश थी।
जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के परफॉर्मेंस को देखते हुए अक्षर पटेल को एक जबरदस्त तोहफा दिया है। वह इस साल दिल्ली के उपकप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले है। दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान की जिम्मेदारी सौपी है।
डेविड वॉर्नर को मिली टीम की कमान
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे है। वह भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की चारो पारियों में से एक बार भी अर्धशतक नहीं ठोक सके है। ऐसे में आईपीएल की फ्रेन्चाईजी दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार फ्लॉप हो रहे विदेशी खिलाड़ी वॉर्नर को टीम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थमाई है। आज यानी गुरूवार 23 फरवरी को दिल्ली की फ्रेन्चाइजी ने वॉर्नर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह ऋषभ पंत की गैरमौंजूदगी में टीम को लीड़ करने वाले है। वहीं उपकप्तान की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) की सौपी गई है।