संन्यास लेते ही डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, IND vs AUS सीरीज में सौंपी गई ये खास जिम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
David Warner will be doing commentary in Ind vs Aus Test series in November 2024.

David Warner: ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट पारुप छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. हालांकि संन्यास के बाद ज्यादातर खिलाड़ी कोचिंग युनिट का हिस्सा बनते हैं और इसके अलावा कॉमेंट्री की दुनिया में नाम कमाते हैं. वॉर्नर ने भी संन्यास के बाद अपनी योजनाएं दुनिया को बताई है. उन्होंने कहा है कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में क्या काम करेंगे?

संन्यास के साथ David Warner को मिली बड़ी खुशखबरी

वर्ल्ड कप से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, David Warner ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर रेड गेंद के बाद कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय होने वाले हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक वॉर्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ में कॉमेंट्री करेंगे. बता दें की भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. हालांकि इस सीरीज़ में वॉर्नर नए रोल में नज़र आएंगे. उन्होंने इस सीरीज़ के दौरान कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है. वनडे में भी वॉर्नर ने संन्यास ले लिया है. हालांकि वे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम को ज़रूरत पड़ने पर वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट को जारी रखने का फैसला किया है.

आखिरी सीरीज़ को बनाया यादगार

publive-image

विश्व कप 2023 में अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज़ को यादगार बनाया हैं. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 164 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. वहीं तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वॉर्नर ने 35 रनों का योगदान दिया है.

शानदार करियर के मालिक हैं वॉर्नर

David Warner

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner)ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले गए 111 टेस्ट मैच में 44.58 की औसत के साथ 8695 रन बनाए हैं. इसके अलावा 161 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 45.30 की औसत के साथ 6932 रन बनाए हैं. वहीं 99 टी-20 मैच में वॉर्नर ने 32.88 की औसत के साथ 2894 रनों को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी

david warner ind vs aus australia cricket team AUS vs PAK