संन्यास लेने के 3 दिन बाद ही इस 37 साल के खिलाड़ी ने खेलने का किया ऐलान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लड़कीबाजी के चक्कर में बर्बाद हो गया इस खिलाड़ी का करियर, T20 में ही दोहरा शतक जड़ने का रखता है दम 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 11 जनवरी को मोहाली में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज है। लिहाजा, भारतीय खिलाड़ी इसके लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट जगत के एक खिलाड़ी ने संन्यास के तीन दिन बाद ही इस टीम के लिए खेलने का ऐलान कर दिया है।

Cricket के इस खिलाड़ी ने किया ILT20 को नज़रअंदाज़

cricket

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों प्रारूप की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मुकाबले के साथ वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत होगी। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी तक टी20 टीम की घोषण नहीं की गई है।

लेकिन इस बीच उसके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ILT20 की जगह टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जानकारी दी है कि डेविड वॉर्नर का वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुना जाना तय है और उनके खेलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Cricket बोर्ड ने किया NOC देने से इनकार

publive-image

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि CA (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट टीम में चुने गए खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे और उन्हें उसी समय किसी अन्य लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं दिया जाएगा। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं।

इसलिए डेविड वॉर्नर (David Warner) का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना लगभग तय है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दूसरा मैच 11 फरवरी होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच का आयोजन 13 फरवरी को किया जाना है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

david warner australia cricket team ilt20 2024