VIDEO: डेविड वॉर्नर ने सूर्यकुमार यादव बनने के चक्कर में करवा ली अपनी बेइज्जती, गेंदबाज ने कर डाला खेला

author-image
Rahil Sayed
New Update
David Warner - Suryakumar Yadav

David Warner: ऑस्ट्रेलिया में इस समय विश्व की नंबर 1 T20 लीग में से एक बिग बैश लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसका 39वां मैच आज यानी 13 जनवरी को सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया. जिसमें स्कॉचर्स ने आसानी से 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ समाप्त करने के बाद सिडनी के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम में वापसी हुई. ग़ौरतलब है कि वह इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. वह भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

David Warner ने की सूर्य बनने की कोशिश

David Warner

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने अपनी पारी का अंदाज़ भी काफी धीमे अंदाज़ में किया. इतना ही नहीं बल्कि इस पारी में वॉर्नर ने 100 से भी नीचे की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.

हालांकि वॉर्नर अपनी पारी की रफ़्तार बढ़ाने के चक्कर में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की नक़ल करने की कोशिश की. उन्होंने सूर्य की तरह एक टांग पर बैठके विकेट के पीछे बाउंड्री लगाने की कोशिश की. लेकिन वह नाकाम हो गए. गेंदबाज़ एम कैली ने बड़ी चालाकी से गेंद की गति को कम किया. जिसके चलते गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ऐसे में वॉर्नर (David Warner) 20 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Sydney Thunder vs Perth Scochers

पर्थ स्कॉचर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. सिडनी थंडर अपनी बल्लेबाज़ी से मैच में प्रभाव डालने में पूरी तरह से नाकाम रही.

वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और महज़ 19 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. सिडनी की तरफ से सर्वाधिक 52 रन ओलिवर डेविस ने बनाए. वहीं पर्थ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ मैथ्यू कैली रहे. उन्होंने 3.67 की इकॉनमी से 11 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में स्कॉचर्स ने 112 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.5 ओवर में हासिल कर लिया. जिसमें कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने नाबाद 55 रन की पारी खेल अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा स्टेफेन एस्किनजी ने भी 40 रन की अच्छी पारी खेली.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी तय

david warner BBL Big Bash League bbl 2022-23