DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल 2022 के 50वें मैच में अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कहर बरपाते हुए नजर आए हैं। दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 2 अंकों के लिए भिड़ंत हो रही है, इस मैच की पहली इनिंग खत्म हो चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 207 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले हैं, जिन्होंने 92 रनों की नाबाद पारी खेली है। वॉर्नर (David Warner) ने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई की है, जिसमें उन्होंने उमरान मलिक को भी नहीं बख्शा।
David Warner ने उमरान मलिक के पहले ही ओवर में जमकर रन बटोरे
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आगाज बेहद धीमा हुआ था। भुवनेश्वर कुमार की सटीक लाइन और लेंथ की गेंद ने पहले ही ओवर में मंदीप सिंह का विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था। रन गति पर ब्रेक लगने के कारण डीसी अपने पहले 3 ओवर में सिर्फ 21 रन बनाने में कामयाब हुई थी अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस से निजात पाने के लिए विस्फोटक रूप में बल्लेबाजी करने को देख रहे थे।
इसके लिए उन्होंने चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए हैदराबाद के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को चुना। अपनी आग उगलती तेज रफ्तार की गेंदों से लीग के दिग्गज खिलाड़ियों को परेशान करने वाले उमरान मलिक डेविड वॉर्नर (David Warner) के विक्राल रूप के आगे बेबस नजर आए।
वॉर्नर (David Warner) ने उमरान के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर 2 करारे चौके लगाए, इसके बाद आखिरी गेंद पर जबरदस्त पुल शॉट खेलते हुए हवाई फायर किया और छक्का बटोर लिया। इस ओवर में उमरान ने वाइड गेंद फेंकी थी जो चौके तक चली गई, जिसके कारण उनके डीसी को 5 रन एक्स्ट्रा मिले। आप भी इस पूरे वाक्य का वीडियो नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1522252596748374017?s=20&t=Ir9eQsodbJbgLSg-B0ZDog