भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली बार मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया है. इंदौर टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन बनाने हैं. इस दौरे पर ये पहला मौका जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छा घटित हुआ है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक ऐसा बयान दिया जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ साथ एक स्टार क्रिकेटर के करियर को तबाह कर सकता है.
खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का करियर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भारत के साथ दिल्ली और नागपुर में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. तीसरे टेस्ट से उन्हें बाहर करने की चर्चाओं के बीच वे इंजर्ड हो गए और सीरीज से बाहर हो गए. अब पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि हो सकता है कि वार्नर की खराब फॉर्म को देखते हुए एशेज के लिए इंग्लैंड जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें जगह न दी जाए और ऐसा होता है तो ये वार्नर के टेस्ट करियर का निराशाजनक अंत होगा.
आखिरी 10 टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं वार्नर
डेविड वार्नर (David Warner) अपने पिछले 10 टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस दौरान खेली गई 17 पारियों में वे सिर्फ एक शतक बना पाए हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ होम सीरीज में उन्होंने एक बार 200 रन की पारी खेली थी इसके अलावा वे सिर्फ एक बार 50 के स्कोर को पार कर पाए हैं. भारत में भी उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 10, 1, 15 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन के बाद पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग की थी.
शानदार रहा है टेस्ट करियर
37 साल के वार्नर (David Warner) का टेस्ट करियर फिलहाल भले ही खराब चल रहा हो लेकिन उनका ओवर ऑल टेस्ट करियर अच्छा रहा है. वार्नर ने 103 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 8,158 रन बनाए हैं. इस दौरान वार्नर ने 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रहा है. वार्नर पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेस्ट के साथ साथ अन्य फॉर्मेट में हासिल की गई सफलताओं के महत्वपूर्ण अंग रहे हैं.