david-warner-takes-u-turn-from-retirement-for-play-champions-trophy-2025

David Warner : T20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनके करियर का आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा। इससे पहले वह टेस्ट और वनडे को पहले ही अलविदा कह चुके थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी लेने की हामी भर दी है। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, आइए पहले आपको बताए?

David Warner ने संन्यास से वापसी के लिए भर दी हामी

  • दरअसल डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए अपनी उपलब्धता की बात कही है।
  • उनका कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चाहेगी तो वह रिटायरमेंट से वापस आकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • लेकिन, इसके लिए उन्होंने अपनी शर्त भी रखी है। आखिर किस स्थिति में वो वापसी करेंगे इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है।

क्या आप रिटायरमेंट से वापस आएंगे?

डेविड वॉर्नर (David Warner) से जब ये सवाल किया गया कि क्या आप संन्यास से वापसी करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा। अगर मेरा चयन होता है तो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हूं। इस टीम को हाल के दिनों में काफी सफलता मिली है। पैट कमिंस, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और सहयोगी स्टाफ को पता है कि क्या करना है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

क्या ऑस्ट्रेलिया दिग्गज को मौका देगा?

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वॉर्नर को मौका देगी या नहीं, यह तो भविष्य में पता चलेगा।
  • लेकिन यह साफ हो गया है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं।
  • वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार तरीके से ओपनिंग कर सकते हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सभी फैंस और साथियों का शुक्रिया भी अदा किया।
  • उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी शुक्रिया अदा किया।

वॉर्नर का रिकॉर्ड शानदार

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 161 मैचों की 159 पारियां खेल चुके डेविड वॉर्नर ( David Warner) ने 6932 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 मैचों में 2300 गेंदों का सामना कर 3277 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और 28 अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • 112 टेस्ट मैच खेल चुके वॉर्नर ने 205 पारियों में 3 दोहरे शतक, 26 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ कुल 8786 रन बनाए हैं।
  • इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 34 साल का ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान