तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? डेविड वॉर्नर ने किया पूरी तरह साफ
Published - 02 Jan 2021, 07:54 AM

Table of Contents
सिडनी में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के खेलने को लेकर अटकलें जारी हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी इस परिस्थिति की तस्वीर को बयान के जरिए साफ करने की कोशिश की है. मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. ऐसे में सिडनी टेस्ट के बारे में डेविड वॉर्नर का कहना है कि, इस टेस्ट में खेलने के लिए वो जो कुछ भी कर सकते हैं, उसकी तैयारी वो कर रहे हैं.
डेविड वॉर्नर के सिडनी टेस्ट में खेलने पर अटकलें जारी
7 जनवरी (2021) से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. हालांकि दूसरे वनडे में चोटिल होने के बाद से ही, डेविड वॉर्नर लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. ग्रोइन इंजरी का सामना कर रहे डेविड वॉर्नर ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि, सिडनी टेस्ट में उनका खेला जाना असंभव है.
दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस मैच को कंगारूओं की टीम 8 विकेट से हार गई थी. हैरानी की बात तो ये है कि, मैच की चारों पारियों में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब हो पाया. जाहिर ही सी बात है कि, किसी भी कीमत पर ऑस्ट्रेलियाई टीम यह चाहेगी कि, डेविड वॉर्नर दोबारा से टीम में वापसी करें.
सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर डेविड वॉर्नर ने दिया बयान
इस बारे में डेविड वॉर्नर ने बात करते हुए शनिवार की सुबह तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर हालात को स्पष्ट करने की कोशिश की है. वॉर्नर ने कहा है कि,
''फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है कि तीसरे टेस्ट मैच में मैं खेल पाऊंगा या नहीं. सिडनी टेस्ट में मेरा खेलना शनिवार और रविवार की प्रैक्टिस पर डिपेंड करेगा. ऐसे में सोमवार तक ही मेरे खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.''
सिडनी टेस्ट में शामिल होना असंभव
डेविड वॉर्नर ने आगे बात करते हुए कहा कि,
'क्या मैं 100 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार हूं, अभी इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है. क्योंकि मैं टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहा हूं. लेकिन मैं सिडनी टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी मेहनत करूंगा, भले ही मैं 100 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार नहीं हूं'.
डेविड वार्नर ने यह भी कहा कि,
''ग्रोइन में चोट लगने के कारण मैं किस तरह के शॉट नहीं खेल सकता, अभी यह भी तय नहीं हो पाया है. फील्डिंग को लेकर भी अभी सवालिया निशान लगा हुआ है. इसलिए मैं अभी स्लिप में ही फील्डिंग करने की प्रैक्टिस करूंगा.''
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत डेविड वॉर्नर सिडनी टेस्ट