VIDEO: अफ़ग़ानी गेंदबाज ने निकाल दी डेविड वॉर्नर की हेकड़ी, ओवरसमार्ट बनने के चक्कर में हुए बोल्ड, अंपायर की छूट गई हंसी
Published - 04 Nov 2022, 03:29 PM

David Warner: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही कैमरन ग्रीन को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया था. जिसके बाद टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वह अपनी ही गलती से क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके चलते उन्हें वापस डग आउट की ओर जाना पड़ा.
David Warner स्विच हिट मारने के चलते हुए क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलियाई पारी का छठा ओवर अफगानिस्तान की ओर से तेज़ तर्रार गेंदबाज़ नवीन उल हक डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर स्ट्राइक पर मौजूद थे. वॉर्नर ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर को मध्यनज़र रखते हुए ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने की कोशिश में स्विच हिट मारकर बाउंड्री लगाने की कोशिश की.
जैसे ही वॉर्नर (David Warner) बाएं हाथ से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ बने नवीन ने चतुराई दिखाते हुए अपनी गेंद की लाइन और लेंथ बदल दी. उन्होंने गेंद में से गति भी निकाल दी. जिसके चलते लहराती हुई गेंद वॉर्नर के स्टंप्स पर आकर लगी. वॉर्नर चाहा कर भी उस गेंद को डिफेंड नहीं कर पाए. नवीन ने बड़ी चालाकी से गेंद को डेविड के रडार से दूर रखा. जिससे वह गेंद पर स्विच हिट ना मार पाए. ऐसे वॉर्नर 18 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए.
Ye switch hit warner ko le dubega😂https://t.co/1bNUqOYHf2
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) November 4, 2022
अफगानिस्तान को दिया 169 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एशियाई टीम अफगानिस्तान के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं मिचेल मार्श ने भी अच्छी 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्क्स स्टोइनिस ने भी 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए.. ऐसे में अब अफगानिस्तान को अगर जीत के साथ अपने विश्वकप के अभियान को समाप्त करना है तो उन्हें 169 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
Tagged:
naveen ul haq david warner ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 AUS vs AFG AUS vs AFG 2022