एयरपोर्ट पर लाखों लोगों के बीच डेविड वॉर्नर के उतरवाए गए कपड़े, ऑस्ट्रेलिया में मचा भूचाल, पत्नी ने भी निकाली भड़ास
Published - 31 Aug 2023, 10:42 AM

Table of Contents
David Warner: वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेल रही हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं। यह मामला फैंस और उनकी पत्नी के लिए चौंका देने वाला है।
David Warner के साथ एयरपोर्ट पर हुई ऐसी हरकत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/David-Warner.jpg)
दरअसल अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ हुई घटना इस वक्त चर्चा में है। कुछ दिन पहले वॉर्नर को लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्डों ने रोक लिया था। जांच के दौरान स्कैनर मशीन का इशारा डेविड वॉर्नर के प्राइवेट पार्ट की तरफ हुआ। इसलिए वॉर्नर को जांच के घेरे में फंसना पड़ा। इस बात की जानकारी वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने दी।
कैंडिस ने दी जानकारी
डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल ट्रिपल एम को बताया कि वॉर्नर जैसे ही वहां से गुजर रहे थे, बीप बजने लगी। इसके बाद सुरक्षा गार्डों द्वारा उन्हें फुल बॉडी स्कैनर के पास ले जाया गया। वहां जब वॉर्नर ने हाथ उठाया तो फिर से बीप बजने लगी। कैंडिस ने कहा कि वॉर्नर का प्राइवेट पार्ट कंप्यूटर हॉटस्पॉट जैसा प्रतीत होता है। आस-पास हर कोई हंस रहा था । एक शख्स को शक था कि वॉर्नर ने ही पियर्सिंग करवाई होगी। शायद इसीलिए मशीन इतना शोर कर रही थी। लेकिन आखिरकार वार्नर को फ्लाइट में चढ़ने की मंजूरी दे दी गई।
View this post on Instagram
वनडे सीरीज में वॉर्नर एक्शन में आएंगे नजर
इसके अलावा अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) के क्रिकेट एक्शन की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम लिया है। हालाँकि, वह जल्द ही क्रिकेट एक्शन में वापसी करेंगे। मालूम हो कि टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज में वॉर्नर टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : ‘वो पीक पर थे अब…’, एशिया कप के बीच बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर दे डाला ऐसा बयान, भारतीय दिग्गज को खौल उठेगा खून
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर