IPL में किया बेंच गरम, T20 वर्ल्ड कप 2024 में मचा दिया भौकाल, इस बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL में किया बेंच गरम, T20 World Cup 2024 में मचा दिया भौकाल, इस बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मंहगी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग में हर खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करना चाहता है. अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ियों को मालामाल कर देता है क्योंकि नीलामी में उनपर बड़ी बोली लगती है. एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका वैसे तो आईपीएल में प्रदर्शन दमदार रहा है लेकिन आईपीएल 2024 में उसका बल्ला नहीं चला. अब ये खिलाड़ी विश्व कप 2024 (में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुका है और वॉर्म अप मैच धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं.

T20 World Cup 2024 से पहले लौटा फॉर्म में

  • आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर और इंजरी और खराब फॉर्म की वजह से अधिकांश मैचों में प्लेइंग XI से बाहर रहे थे लेकिन जैसे ही टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्म अप मैच खेलने उतरे उनका फॉर्म वापस आ गया.
  • नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच में वॉर्नर ने महज 20 मैचों में अर्धशतक पूरा करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
  • इस पारी से वॉर्नर ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने आए विपक्षी गेंदबाजों को अपने खतरनाक फॉर्म का संकते दे दिया है.

IPL 2024 में प्रदर्शन

  • डेविड वॉर्नर आईपीएल के लीजेंड्री खिलाड़ियों में रहे हैं लेकिन लीग का 17 वां सीजन उनके लिए साधारण रहा.
  • बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में महज 8 मैच खेले जिसमें 1 अर्धशतक लगाते हुए 168 रन बनाए.
  • वैसे 2009 से आईपीएल खेल रहे इस खिलाड़ी ने अबतक 184 मैचों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बनाए हैं.
  • वॉर्नर अपनी कप्तानी में एसआरएच को 2016 का आईपीएल जीता चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया T20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनलिस्ट, ये कमजोर टीम भी शामिल

आखिरी विश्व कप

  • डेविड वॉर्नर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ये टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) उनका आखिरी है. विश्व कप के बाद वे इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे.
  • वॉर्नर वैसे तो वनडे से भी संन्यास ले चुके हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया है.
  • वॉर्नर के अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर पर नजर डालें तो 103 मैचों की 103 पारी में इस सलामी बल्लेबाज मे 33.68 की औसत से 1 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 3099 रन बनाए हैं.
  • टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वे काफी अहम हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को मिली नई सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी पहली बार करेंगे ओपन?

david warner australia cricket team T20 World Cup 2024