हरभजन सिंह ने उठाई डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनने की मांग, इस भारतीय को माना दिल्ली का अगला कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हरभजन सिंह ने उठाई David Warner की कप्तानी छीनने की मांग, इस भारतीय को माना दिल्ली का अगला कप्तान

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन अब तक लीग की किसी टीम के लिए सबसे निराशाजनक रहा है तो वो दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपिटल्स सीजन में एक टीम के रुप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है जिसकी वजह से उसे असफलता का सामना करना पड़ा है.

खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अपनी रणनीति को लेकर भी आलोचना का शिकार हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हैदराबाद से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) की कड़ी आलोचना की है.

वार्नर को कप्तानी से हटाओ

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यु ट्यूब चैनल पर कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. उसे देखते हुए डेविड वार्नर (David Warner) को दिल्ली की कप्तानी से हटा देना चाहिए. वार्नर बतौर कप्तान दिल्ली को लीड करने में असफल रहे हैं और उनमें कई रणनीतिक खामियां भी नजर आ रही हैं जो टीम के प्रदर्शन पर असर डाल रहा है.'

इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यु ट्यूब चैनल पर सिर्फ डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाने की बात ही नहीं कही बल्कि उनके रिप्लेसमेंट का भी नाम बताया. हरभजन ने कहा, डेविड वार्नर के स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंप देना चाहिए. अक्षर पूरे सीजन में अबतक खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन उन्हें टीम की तरफ से कम मौका दिया गया है. अक्षर उपकप्तान भी हैं और वार्नर (David Warner) की गैरमौजूदगी में वे ही कप्तानी संभालेंगे. इसलिए उन्हें (Axar Patel) दिल्ली की कप्तानी सौंप देनी चाहिए.

दिल्ली के लिए प्लेऑफ हुआ असंभव

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीजन में अबतक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 6 मैच हार चुकी है. 6 हार के बाद प्लेऑफ में पहुँचना उसके लिए लगभग नामुमकिन हो चुका है. दिल्ली ने सीजन के शुरुआती 5 मैच हारने के बाद कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ अपने मैच जीतकर अपने लिए कुछ उम्मीद बचाई थी लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अपना होम गेम गंवाने के बाद उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 17 बाउंड्री, 6 बार गेंद को भेजा स्टेडियम, वनडे सबसे तेज शतक जड़कर फखर जमान ने की अल्लाह की इबादत

harbhajan singh axar patel david warner Delhi Capitals IPL 2023