David Warner: ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ सालामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर वापस घर लौट गए हैं. वैसे तो वॉर्नर को इस समय भारत में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना चाहिए था क्योंकि आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है. लेकिन वॉर्नर पाकिस्तान से सीधा ऑस्ट्रेलिया चले गए. इसके पीछे की वजह है कि उन्हें (David Warner) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अंतिम विदाई का हिस्सा बनना था, जिसका आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना था.
शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में शरीक हुए David Warner
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि स्पिन के बादशाह कहलाए जाने वाले शेन वॉर्न को अंतिम विदाई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दी जाएगी, और उनके नाम पर एमसीजी में एक स्टैंड का नाम भी रखा जाएगा.
जिसमें शरीक होने के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए थे. पूर्व जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था. जिससे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान था. क्योंकि वॉर्न अचानक यूँ अलविदा कह जाएंगे ऐसा किसी ने सोचा तक नहीं था. इसी के साथ पाकिस्तान दौरे पर ही डेविड वॉर्नर ने कह दिया था कि वो यह टेस्ट श्रृंखला पूरी होने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और 30 मार्च को मेलबर्न में होने वाली शेन वॉर्न की अंतिम विदाई का हिस्सा बनेंगे और वैसा ही हुआ. साथ ही वॉर्नर ने शेन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
David Warner हुए सोशल मीडिया पर भावुक
दरअसल, आज यानी 30 मार्च को डेविड वॉर्नर (David Warner) शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में जुड़े थे. ऐसे में वॉर्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की एक इतिहासिक तस्वीर भी सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसे देख कुछ यूज़र्स भी भावुक हो गए थे. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर मेलबर्न में शेन वॉर्न के नाम के स्टैंड की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर सबके साथ साझा की है, जिसकी केप्शन में उन्होंने लिखा,
"RIP किंग, आपको कभी नहीं भूला जाएगा #किंग."
साथ ही इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से ज़्यादा लाइक आ गए हैं. वहीं अगर बात करें शेन वॉर्न की तो, वॉर्न क्रिकेट की बड़ी हस्ती में से एक थे. इनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तकरीबन 1000 के आसपास विकेट थी. बहरहाल, इनका जादू आईपीएल में भी जमकर बोला था. इन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला खिताब ही जिता दिया था.