'अब नहीं मैं नहीं सहूंगा..', वर्ल्ड कप 2024 के बीच डेविड वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, अपने साथ हो रहे भेदभाव पर किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 18 Jun 2024, 08:45 AM

David Warner said between World Cup 2024 he will no longer tolerate discrimination against himself

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का साल 2018 में किया गया सैंडपेपर कांड आज भी क्रिकेट फैंस को याद है। उस दौरान मार्च में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम के कुछ खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ की थी।

इस मामले में डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया। लेकिन डेविड वॉर्नर को आज भी इस वजह से जिल्लत झेलनी पड़ती है। ऐसे में अब उन्होंने सरेआम दावा किया है कि वह इस चीज को बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे।

David Warner ने अपने आलोचकों को दिया जवाब

  • डेली मेल के हवाले से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि उन्हें सैंडपेपर स्कैंडल की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्हें अन्य खिलाड़ियों की वजह से भी दबाव सहना पड़ रहा था। उन्होंने कहा,
  • "एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ी है' और यहां तक कहा कि इस पूरे प्रकरण के दौरान उन्होंने यह भी पाया कि कुछ लोगों को अलग तरीके से संरक्षित किया जाता है।"
  • "उन्हें अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी दबाव सहना पड़ा था, लेकिन अब जब उनका अंत निकट आ रहा है तो उन्हें खुशी है कि अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा।"

मुझे सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया: David Warner

  • डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बात को आगे बढ़ाते कहा कि इस मामले में उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, जबकि इसमें अन्य और भी खिलाड़ियों का नाम शामिल था।
  • टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा,
  • "(अपने 12 महीने के प्रतिबंध के बाद) वापस आने के बाद से मैं शायद अकेला व्यक्ति रहा हूं, जिसे बहुत आलोचना झेलनी पड़ी है, चाहे वे लोग हों जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पसंद नहीं करते या फिर मुझे पसंद नहीं करते।
  • मैं हमेशा से ही ऐसा व्यक्ति रहा हूं, जिसने आलोचना झेली है। ठीक है, अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो यह ठीक है, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैंने बहुत से लोगों पर से बहुत दबाव कम किया है।
  • "मुझे लगता है कि मैं वह व्यक्ति हूं, जो इसे झेल सकता हूं, लेकिन कोई व्यक्ति केवल इतना ही झेल सकता है। मेरे लिए, यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मैं अब इसे झेलने वाला नहीं हूं।"

David Warner ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

  • डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो हुआ वो उसको बदल नहीं सकते है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया,
  • "मेरे करीबी समर्थक मुझे एक क्रिकेटर के तौर पर ही जानेंगे, जिसने टी20 क्रिकेट खेलकर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और फिर नंबर 6 पर खेलने के बाद ओपनिंग करते हुए तेज गति से रन बनाए।"
  • "टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के मायनों को बदलने का काम मैंने किया, जिसे फैंस याद रखेंगे। जहां तक मेरी बात है, उम्मीद है कि मुझे इसके लिए याद किया जाएगा, लेकिन मैं समझता हूं कि 2018 में यह हमेशा सामने आता है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है - लेकिन अब जो है सो है।"

क्या था पूरा मामला?

  • दरअसल, साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए। हालांकि, तीन मैच के दौरान कैपटाउन में कंगारू टीम के खिलाड़ी गेंद के साथ छेड़छाड़ करते दिखे।
  • इस कांड में कैमरून बैनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का नाम सामने आया था। इसके चलते इन तीनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई गई। वहीं, डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया गया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 david warner australia cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर