बाबर आजम या रोहित शर्मा? किसे दुनिया का बेस्ट ओपनर मानते हैं डेविड वार्नर, खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
David Warner Chose Rohit Sharma As Best Opener

पूरा क्रिकेट जगत इस समय टी20 वर्ल्डकप के इंतजार में है। इस महादंगल में विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ मैदान मारने की फिराक में नजर वाले हैं। जिसमें से जो सर्वश्रेष्ठ होगा उसके सिर पर जीत का ताज सजना लाजमी है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि टी20 विश्वकप उनके घर में खेला जा रहा है।

हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद हुंकार भी भरी है। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। जाहिर तौर पर वह इस समय विश्व के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार है। लेकिन वार्नर खुद को नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी को अपने से बेहतर सलामी बल्लेबाज मानते हैं।

रोहित शर्मा को बेस्ट ओपनर मानते हैं David Warner

David Warner vs Rohit Sharma: The T20 Opener We Want In Our IPL Team | IWMBuzz

डेविड वार्नर (David Warner) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी शैली के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। खासकर भारत के क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी दीवानगी की कोई हद नहीं है। इसकी एक वजह ये भी कही जा सकती है कि डेविड भारतीय लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है।

बात की जाए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की तो विश्वकप में कदम रखने से पहले डेविड वार्नर के बल्ले से रन निकलना दुनिया की सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। लेकिन इस बीच मजेदार बात ये है कि वॉर्नर खुद को नहीं बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विश्व का बेस्ट सलामी बल्लेबाज मानते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता के जरिए किया है।

डेविड वॉर्नर ने 11वीं बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

Recent Match Report - Australia vs West Indies 2nd T20I 2022/23 | ESPNcricinfo.com

इसके साथ ही आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ये 11वां मौका था जब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें यह खिताब दिया गया हो। इस मामले में सबसे आगे रोहित शर्मा ही है, जिन्हें अबतक 12 बार यह सम्मान दिया जा चुका है। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

Rohit Sharma david warner AUS vs WI T20 World Cup 2022