डेविड वॉर्नर: आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 9 रनो से दिल्ली की टीम को मात दी। इस हार के साथ ही कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से काफी ज्यादा परेशान नजर आए। वहीं उन्होंने अक्षर पटेल को देरी से भेजने को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम से निराश दिखे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर की टीम मैच की शुरूआत में शानदार लय में नजपर आ रही थी। मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। लेकिन, दिल्ली की टीम इस शुरूआत को जीत में नहीं तब्दील कर सकी। इसी पर डेविड वॉर्नर ने कहा कि,
"गेंद के साथ हम थोड़े परेशान थे, लेकिन मुझे लगता है कि मिच मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। 9 रन हारना काफी ज्यादा शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत धीमी हुई, उन्होंने रफ्तार पकड़ी। जब आप बीच में विकेट गंवाते हैं तो यह काफी मुश्किल हो सकता है।"
उसे भेजना हमारी मजबूरी है- डेविड वॉर्नर
इस मैच में अक्षर पटेल को सरफराज खान और प्रियम गर्ग से पहले बल्लेबाजी के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर उन्हें भेज सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इस पर उन्होंने कहा कि,
"वह (अक्षर) अच्छे लय में है। हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में था और हम जानते हैं कि उसे और मुझे अपने स्पिनरों को वापस स्पिन करने वाली गेंद से संभालना होगा। अक्षर को पकड़ना मुश्किल हो सकता है। हम मध्यक्रम में काफी विकेट गंवा रहे हैं।"
गौरतलब है कि इस मैच में अक्षर पटेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 14 गेंदो में 207 से ज्यादा के शानदार स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेली।