David Warner जल्द करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप की हार के बाद उठाया कदम
Published - 14 Nov 2022, 06:08 AM

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान आरोन फिंच ने टी20 फॉर्मेट पर फोकस को लेकर वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी की डेविड वार्नर (David Warner) को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन आज सामने आई ताजा जानाकरी के अनुसार डेविड वार्नर भी जल्द ही अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है. उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया और यह साफ़ किया की वो किस दिन क्रिकेट मैदान से संन्यास ले सकते है.
मेरे लिए आखिरी 12 महीने होंगे - David Warner
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/312900473_1551953171989042_3701770171352493840_n-1024x538.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ के भूमिका निभाने वाले दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से के डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने इंटरव्यू में अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले साल के बहुप्रतिक्षित एशेज टूर्नामेंट के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा,
"टेस्ट क्रिकेट से शायद मैं सबसे पहले हटूंगा, टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे आकर्षक है लेकिन इसमें मेरे लिए आखिरी 12 महीने हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में है, (वन-डे) वर्ल्ड कप भी अगले साल है इसको देखते हुए यह हमारी योजना है. पर मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट से प्यार करता हूं, यह आश्चर्यजनक है."
टी20 वर्ल्ड कप में वार्नर का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा है. टीम टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही थी लेकिन सेमी फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पायी. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा था. उन्होंने इस विश्व कप के दौरान चार मैच खेले जिसमें वार्नर सिर्फ 44 रन बनाने में कामयाब हो सकें. इसके अलावा वार्नर के खराब प्रदर्शन के चलते टीम आसान मुकाबले में भी हार गयी और टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार होने कै बावजूद सुपर 12 स्टेज से भी बाहर हो गये.