David Warner: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूदा समय के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज में गिने जाते हैं. इस धुरंधर ने तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले एक दशक में सबसे बड़े बल्लेबाज के रुप में खुद को स्थापित किया है लेकिन 28 दिसंबर का दिन वॉर्नर के अंतराष्ट्रीय करियर के लिए बेहद अहम क्योंकि इस दिन के बाद वे एक बेहद रोमांचक दौर से अलग हो जाएंगे.
आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट है. बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी रोमांचक होता है और इसका रोमांच किसी अन्य टेस्ट से अलग होता है. वॉर्नर ने अपने करियर में कई बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ये टेस्ट उनका आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट था.
इस टेस्ट की दोनों ही पारियों में वॉर्नर बड़ा स्कोर करने में असफल रहे पहली पारी में 38 तो दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए. दूसरी पारी में आउट होकर पेवलियन जाते समय उन्होंने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही अपना ग्लव्स एक बच्चे को उपहार में दे दिया. वॉर्नर के दिए इस गिफ्ट को पाकर बच्चा बेहद खुश नजर आ रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
David Warner, ends his Boxing Day Test cricket journey.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2023
- A beautiful gesture by giving the gloves to a young cricket fan. 🫡pic.twitter.com/JB6CKQ8yoF
क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?
क्रिश्चन समुदाय के लिए क्रिसमस सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस के दिन पूरी दुनिया में छुट्टी रहती है. लेकिन छुट्टी के दिन भी जो लोग काम करते हैं उन्हीं के सम्मान में अगले दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है और यही वजह है कि 26 दिसंबर से जब भी कोई टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में) शुरु होता है तो उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है.
बॉक्सिंग डे पर सबसे पहला टेस्ट मैच 1892 में मेलबर्न में शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला गया था जबकि पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच एशेज के दौरान 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.
David Warner आखिरी बार कब दिखेंगे उजली जर्सी में?
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने काफी समय पहले यह घोषणा की थी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पाकिस्तान के साथ तीसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी को खेला जाएगा. ये डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्ट होगा. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लड़की के चक्कर में बर्बाद हो गया भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, एक झटके में रोहित-शुभमन को तबाह करने का रखता है दम
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने जिसे समझा खोटा सिक्का, वो निकला तुरुप का इक्का, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर जीती हारी हुई बाजी