ब्रेकिंग: भारत के सबसे लाडले खिलाड़ी ने सेमीफाइनल से पहले दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
ब्रेकिंग: भारत के सबसे लाडले खिलाड़ी ने सेमीफाइनल से पहले दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सुपर आठ मुकाबले के बाद भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के रूप में 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं। पहला सेमीफाइनल 27 जून को
त्रिनिदाद में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल भी इसी दिन गुयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के बाद दो फाइनलिस्ट टीमें मिल जाएंगी, जिनके बीच खिताब के लिए जंग होगी। लेकिन सेमीफाइनल की जंग से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर बड़ा झटका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास

  • दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले संन्यास लेने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं।
  • पिछले 15 सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर ने सोमवार रात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
  • मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया।
  • इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप चुनौती सुपर-8 राउंड में ही खत्म हो गई।
  • इस तरह डेविड वॉर्नर के करियर का दुखद अंत हो गया।

डेविड वॉर्नर ने पहले ही किया था ऐलान

  • आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
  • टी20 फॉर्मेट को लेकर उन्होंने कहा था कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है।
  • इसके बाद वह टी20 को भी अलविदा कह देंगे। हालांकि वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट को लेकर भरोसा दिलाया था कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वह जरूर वापसी करेंगे।

डेविड वॉर्नर का करियर-

  • डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने 8786 रन बनाए हैं।
  • वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। जबकि 36 शतक और 37 अर्धशतक डेविड वॉर्नर के नाम हैं।
  • उन्होंने वनडे क्रिकेट में 97.26 की औसत से 6932 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने वनडे में 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं।
  • डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 139.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसमें डेविड वॉर्नर के नाम 1 शतक और 28 अर्धशतक हैं। उनके नाम कुल 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं

ये भी पढ़ें : रातों-रात चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ता मौका देने को हुए राजी

david warner australia cricket team T20 World Cup 2024